प्रेम प्रकाश आश्रम के नवनिर्मित भवन का उदघाटन और मेले का आयोजन 29 से
अजमेर। प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर अजमेर के नवनिर्मित भवन का भव्य उदघाटन समारोह व 6 दिवसीय मेले का आयोजन 29 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक होगा। यह जानकारी देते हुए महंत स्वामी बसंतराम महाराज ने बताया कि श्री प्रेम प्रकाश मण्डलाचार्य 1008 सतगुरु स्वामी टेऊँराम महाराज की असीम कृपा से वैशाली नगर अजमेर में नवनिर्मित प्रेम प्रकाश आश्रम का भव्य उदघाटन समारोह एवं स्वामी बसन्तराम महाराज का 37वां पुण्यतिथि महोत्सव श्री प्रेम प्रकाश मंडलाध्यक्ष स्वामी भगतप्रकाश महाराज की अध्यक्षता में हर्षोंल्लास से मनाया जायेगा।
इस उत्सव में आश्रम परिसर में स्थित मंदिर में भगवान गणेश, शिव-पार्वती, राधा कृष्ण, स्वामी टेऊँराम जी महाराज स्वामी बसंतराम महाराज आदि पावन प्रतिमाओं प्राण प्रतिष्ठा एवं शिवलिंग की स्थापना विद्वान पंडितों द्वारा की जाएगी।
संत ओम प्रकाश ने बताया 29 नवम्बर बुधवार को प्रातः 7: 30 बजे झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर से कलश यात्रा प्रारंभ होकर आश्रम में आश्रम पहुंचेगी। प्रातः 8:30 बजे से 9:30 बजे तक गणपति स्थापित देव पूजन 9:30 बजे से 1:30 बजे हवन सायं 5 से 8 बजे तक सत्संग होगा। गुरुवार 30 नंवबर को प्रातः 7 बजे से देव पूजन, हवन, कुटी कर्म, नेत्रोत्र उंमिलन, 81 कलशाभिषेक, जलाधिवास, आरती व पुष्पांजलि 9:30 से 11:30 बजे तक श्री भगवद गीता व श्री प्रेम प्रकाश ग्रन्थ का पाठ प्रारंभ और सत्संग सायं 5 से 8 बजे तक सत्संग होगा। शुक्रवार 1 दिसंबर को प्रातः 8:30 बजे से देव पूजन, हवन, अन्नाधिवास, शर्कराधिवास, गंधाधिवास, पुष्पाधिवास, औषाध्धीवास, आरती पुष्पांजलि प्रातः 9:30 बजे तक सत्संग सायं 4 बजे पूज्य लाल साहिब की ज्योति प्रज्ज्वलित बहराणा साहिब का आयोजन व सायं 5 बजे देहली गेट स्थित प्रेम प्रकाश से भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ होगा जो गंज महावीर सर्किल, बजरंग गढ़ चौराहा , चौपाटी, गौरव पथ, झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर से होकर नवनिर्मित आश्रम चौरसियावास रोड पर समाप्त होगी। शोभायात्रा में धार्मिक व सामाजिक प्रेणादायी झांकियां और भारत के विभिन्न नगरों से आये प्रेम प्रकाश मंडल के संत महात्माओं व विद्वान संगीत कलाकार गुणी महानुभाव के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालों भाग लेंगे। शोभायात्रा का विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रसाद व पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया जायेगा। शनिवार 2 दिसम्बर को प्रातः 8:30 बजे देव पूजन, हवन, धुपाधिवास, फलाधिवास, मूर्तिन्यास, मिष्ठान्नाधिवास, आरती व पुष्पांजलि प्रातः 9 बजे से 11:30 बजे तक सत्संग सायं 4 से 6 तक शिव-कृष्ण लीला 6 से 8:30 तक सत्संग आरती होगी। रविवार 3 दिसम्बर को 8:30 बजे से देव पूजन, हवन, 11 बजे से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, प्रतिष्ठा न्यास, मूर्ति श्रंगार, मूर्ति पूजन, ध्वजावन्दन, पूर्णाहुति, आरती व पुष्पांजलि 12 बजे सत्संग, संत समागम व आम भंडार सायं 4:30 से 6:30 तक स्वामी टेऊँराम लीला 6:30 से 8:30 तक सत्संग आरती होगी। सोमवार प्रातः 7 बजे से मूर्ति पूजन छप्पन भोग लगाया जयेगा 8 बजे से 108 दीपों द्वारा महाआरती 8:30 से 12 बजे तक सत्संग श्री प्रेम प्रकाश ग्रन्थ और श्री मद भगवद गीता के पाठों का भोग सायं 4 से 6 बजे तक भजन अंताक्षरी 6 से 8:30 सत्संग व पल्लव पाकर उत्सव की समाप्ति होगी।
इस उत्सव में आश्रम परिसर में स्थित मंदिर में भगवान गणेश, शिव-पार्वती, राधा कृष्ण, स्वामी टेऊँराम जी महाराज स्वामी बसंतराम महाराज आदि पावन प्रतिमाओं प्राण प्रतिष्ठा एवं शिवलिंग की स्थापना विद्वान पंडितों द्वारा की जाएगी।
संत ओम प्रकाश ने बताया 29 नवम्बर बुधवार को प्रातः 7: 30 बजे झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर से कलश यात्रा प्रारंभ होकर आश्रम में आश्रम पहुंचेगी। प्रातः 8:30 बजे से 9:30 बजे तक गणपति स्थापित देव पूजन 9:30 बजे से 1:30 बजे हवन सायं 5 से 8 बजे तक सत्संग होगा। गुरुवार 30 नंवबर को प्रातः 7 बजे से देव पूजन, हवन, कुटी कर्म, नेत्रोत्र उंमिलन, 81 कलशाभिषेक, जलाधिवास, आरती व पुष्पांजलि 9:30 से 11:30 बजे तक श्री भगवद गीता व श्री प्रेम प्रकाश ग्रन्थ का पाठ प्रारंभ और सत्संग सायं 5 से 8 बजे तक सत्संग होगा। शुक्रवार 1 दिसंबर को प्रातः 8:30 बजे से देव पूजन, हवन, अन्नाधिवास, शर्कराधिवास, गंधाधिवास, पुष्पाधिवास, औषाध्धीवास, आरती पुष्पांजलि प्रातः 9:30 बजे तक सत्संग सायं 4 बजे पूज्य लाल साहिब की ज्योति प्रज्ज्वलित बहराणा साहिब का आयोजन व सायं 5 बजे देहली गेट स्थित प्रेम प्रकाश से भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ होगा जो गंज महावीर सर्किल, बजरंग गढ़ चौराहा , चौपाटी, गौरव पथ, झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर से होकर नवनिर्मित आश्रम चौरसियावास रोड पर समाप्त होगी। शोभायात्रा में धार्मिक व सामाजिक प्रेणादायी झांकियां और भारत के विभिन्न नगरों से आये प्रेम प्रकाश मंडल के संत महात्माओं व विद्वान संगीत कलाकार गुणी महानुभाव के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालों भाग लेंगे। शोभायात्रा का विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रसाद व पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया जायेगा। शनिवार 2 दिसम्बर को प्रातः 8:30 बजे देव पूजन, हवन, धुपाधिवास, फलाधिवास, मूर्तिन्यास, मिष्ठान्नाधिवास, आरती व पुष्पांजलि प्रातः 9 बजे से 11:30 बजे तक सत्संग सायं 4 से 6 तक शिव-कृष्ण लीला 6 से 8:30 तक सत्संग आरती होगी। रविवार 3 दिसम्बर को 8:30 बजे से देव पूजन, हवन, 11 बजे से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, प्रतिष्ठा न्यास, मूर्ति श्रंगार, मूर्ति पूजन, ध्वजावन्दन, पूर्णाहुति, आरती व पुष्पांजलि 12 बजे सत्संग, संत समागम व आम भंडार सायं 4:30 से 6:30 तक स्वामी टेऊँराम लीला 6:30 से 8:30 तक सत्संग आरती होगी। सोमवार प्रातः 7 बजे से मूर्ति पूजन छप्पन भोग लगाया जयेगा 8 बजे से 108 दीपों द्वारा महाआरती 8:30 से 12 बजे तक सत्संग श्री प्रेम प्रकाश ग्रन्थ और श्री मद भगवद गीता के पाठों का भोग सायं 4 से 6 बजे तक भजन अंताक्षरी 6 से 8:30 सत्संग व पल्लव पाकर उत्सव की समाप्ति होगी।
No comments