Breaking News

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभिनंदन समारोह संपन्न

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रो के नागरिको को डिजिटल साक्षर करने हेतु महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (PMGDISHA) पूरे भारत वर्ष मे सीएससी ई गवर्नेन्स सर्वीसेज इंडिया लिमिटेड के द्वारा चलाया जा रहा है जिसके तहत भारत के प्रत्येक ग्राम पंचायत पर 250 परिवारो को डिजिटल साक्षर करना है।

जिला प्रबंधक दिनेश अग्रवाल ने बताया इसी क्रम मे अजमेर जिले के सभी ग्राम पंचायत मे डिजिटल इंडिया अभियान योजना *(बैंक बीसी, वले'स, ट्रैनिंग सेंटर)* का जिला स्तर पर सफल संचालन करने वाले सेंटर इंचार्ज व लाभार्थियोको सम्मानित किया गया

इस कार्यक्रम में सी एस सी के स्टेट हेड आशीष जी पंवार ने शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव जी देवनानी का मल्यार्पण कर स्वागत किया व जिला प्रबंधक हिमांशु मिश्रा ने अरविंद जी यादव भाजपा जिलाध्यक्ष का मल्यार्पण कर स्वागत किया।

अरविंद जी यादव ने डिजिटल इंडिया के कार्यक्रम का महत्व बताया ओर युवो को ज़्यादा से ज़्यादा इस कार्यक्रम उठाने को प्रेरित किया।

शिक्षा मंत्री वासुदेव जी देवनानी ने PMGDISHA  के अजमेर जिले मे चल रहे इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की ग्राम पंचायत स्तर पर युवो को डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का हिस्सा बन कर अधिक से अधिक लाभ उठना चाहिए एंव सभी ग्राम पंचायत पर  कामन सर्विस सेंटर स्थापित कर भारत सरकार की डिजिटल इंडिया योजना के तहत सभी सुविधाए अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाएं।

कार्यक्रम मे अजमेर जिले के ACP भगवती प्रसाद व अन्य गणमान्य अतिथि और प्रशाासनिक अधिकारियो के सानिध्य मे संपन्न हुआ।

अंत में कार्यक्रम समाप्ति पर जिला प्रबंधक हिमांशु मिश्रा ने आभार जताया व सभी अतिथियो के आगमन पर धन्यवाद ग्यापित किया।


No comments