अजमेर। सूफी संत गरीब नवाज कि दरगाह में फिल्म अभीनेत्री अंकिता लोखंडे ने जियारत कर मखमली चादर और अकीदत फूल पेश किये। उन्होंने जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा बांध कर फिल्म झांसी की रानी के कामयाबी की मन्नत मांगी। सैयद अबू सईद चिश्ती ने जियारत कराई और सैयद अल फारूक चिश्ती तबर्रुक भेट किया।
No comments