Video : आखिर क्या है नाहरगढ़ किले पर लटकी इस लाश और फिल्म 'पद्मावती' का कनेक्शन
जयपुर। राजधानी जयपुर के समीप स्थित पर्यटन स्थल नाहरगढ़ के किले की प्राचीर पर लटकी एक लाश मिलने का मामला पूरी तरह से ब्लाइंड मिस्ट्री बनकर सामने आया है। इस मामले में जहां लाश किले के दीवार पर बाहर की ओर लटकी हुई मिली है, उससे मामला पहली नजर में सुसाइड का लगता है। लेकिन घटनास्थल के समीप ही बड़े-बड़े पत्थरों पर लिखे गए वाक्यों से कहानी कुछ और ही बयां करती है।
दरअसल, जयपुर के समीप स्थित नाहरगढ़ के किले की प्राचीर पर आज एक शव को लटका देखा तो लोगों के होश उड़ गए। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस भी तुरंम मौके पर पहुंची और किले की दीवार पर बाहर की ओर लटके शव को मशक्कत के बाद सिविल डिफेंस टीम की मदद से उतारा गया। मृतक की जेब से मिले दस्तावेज के आधार पर उसकी पहचान चेतन सैनी के रूप मे हुई है।
पूरे घटनाक्रम को देखते हुए मामला यूं तो सुसाइड का नजर आता है, लेकिन कहानी उस वक्त एक अजीब मोड ले लेती है, जब पुलिस को घटनास्थल के पास ही कई पत्थरों पर कुछ अजीब से वाक्य लिखे हुए दिखाई देते हैं। इन पत्थरों पर लिखे ये वाक्य इस घटना को सुसाइड बताने से साफ इन्कार करते नजर आते हैं, जिनसे बात किसी के गले नहीं उतर रही कि यह आत्महत्या का मामला है। क्योंकि अगर मृतक ने आत्महत्या की होती तो, वह इस तरह के वाक्य आखिर क्यों लिखता।
क्या लिखा है पत्थरों पर :
मौके के पास ही किले के चौक पर मौजूद बड़े-बड़े पत्थरों पर कई तरह के वाक्य लिखे हुए पाए गए हैं, जो सभी किसी न किसी रूप से संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म 'पद्मावती' से जुड़े हुए हैं। इन पत्थरों पर लिखे हुए वाक्यों में, 'चेतन तांत्रिक मारा गया, पद्मावती', 'पद्मावती का विरोध कराने वालों हम किले पर सिर्फ पुतले नहीं लटकाते', 'हर काफिर का हाल यही होगा', 'हम में है दम', 'लुटेरे नहीं अल्लाह के बन्दें हैं, एक एक दस दस पर भारी है' जैसे वाक्य शामिल है।
तो आखिर क्या है 'पद्मावती' का कनेक्शन :
गौरतलब है कि फिल्म 'पद्मावती' में इतिहास के साथ छेड़छाड़ किए जाने के आरोपों को लेकर श्रीराजपूत करणी सेना समेत कई समुदाय एवं संगठनों की ओर से देशभर में विरोध किया जा रहा है। ऐसे में मौके पर लिखे वाक्यों में पद्मावती का जिक्र किए जाने से यह मामला सीधे तौर पर फिल्म पद्मावती से जुड़ता हुआ दिखाई देता है। लेकिन सवाल उठता है कि आखिर मृतक युवक चेतन सैनी का इस फिल्म और इसके विरोध से क्या सरोकार रहा होगा। इस मामले में सवाल और भी कई हैं, जो पुलिस के सामने मुंह बाहे खड़े हैं और इस मामले को बेहद ही पेचीदा बना रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपूर्द कर दिया है और मामले की जांच गहनता से शरू कर दी गई है।
दरअसल, जयपुर के समीप स्थित नाहरगढ़ के किले की प्राचीर पर आज एक शव को लटका देखा तो लोगों के होश उड़ गए। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस भी तुरंम मौके पर पहुंची और किले की दीवार पर बाहर की ओर लटके शव को मशक्कत के बाद सिविल डिफेंस टीम की मदद से उतारा गया। मृतक की जेब से मिले दस्तावेज के आधार पर उसकी पहचान चेतन सैनी के रूप मे हुई है।
पूरे घटनाक्रम को देखते हुए मामला यूं तो सुसाइड का नजर आता है, लेकिन कहानी उस वक्त एक अजीब मोड ले लेती है, जब पुलिस को घटनास्थल के पास ही कई पत्थरों पर कुछ अजीब से वाक्य लिखे हुए दिखाई देते हैं। इन पत्थरों पर लिखे ये वाक्य इस घटना को सुसाइड बताने से साफ इन्कार करते नजर आते हैं, जिनसे बात किसी के गले नहीं उतर रही कि यह आत्महत्या का मामला है। क्योंकि अगर मृतक ने आत्महत्या की होती तो, वह इस तरह के वाक्य आखिर क्यों लिखता।
क्या लिखा है पत्थरों पर :
मौके के पास ही किले के चौक पर मौजूद बड़े-बड़े पत्थरों पर कई तरह के वाक्य लिखे हुए पाए गए हैं, जो सभी किसी न किसी रूप से संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म 'पद्मावती' से जुड़े हुए हैं। इन पत्थरों पर लिखे हुए वाक्यों में, 'चेतन तांत्रिक मारा गया, पद्मावती', 'पद्मावती का विरोध कराने वालों हम किले पर सिर्फ पुतले नहीं लटकाते', 'हर काफिर का हाल यही होगा', 'हम में है दम', 'लुटेरे नहीं अल्लाह के बन्दें हैं, एक एक दस दस पर भारी है' जैसे वाक्य शामिल है।
तो आखिर क्या है 'पद्मावती' का कनेक्शन :
गौरतलब है कि फिल्म 'पद्मावती' में इतिहास के साथ छेड़छाड़ किए जाने के आरोपों को लेकर श्रीराजपूत करणी सेना समेत कई समुदाय एवं संगठनों की ओर से देशभर में विरोध किया जा रहा है। ऐसे में मौके पर लिखे वाक्यों में पद्मावती का जिक्र किए जाने से यह मामला सीधे तौर पर फिल्म पद्मावती से जुड़ता हुआ दिखाई देता है। लेकिन सवाल उठता है कि आखिर मृतक युवक चेतन सैनी का इस फिल्म और इसके विरोध से क्या सरोकार रहा होगा। इस मामले में सवाल और भी कई हैं, जो पुलिस के सामने मुंह बाहे खड़े हैं और इस मामले को बेहद ही पेचीदा बना रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपूर्द कर दिया है और मामले की जांच गहनता से शरू कर दी गई है।
No comments