Breaking News

राष्ट्रीय रोलर बास्केट बाॅल और स्कैटिंग चैंपियनशिप में एचकेएच स्कूल ने जीते 6 स्वर्ण और एक रजत पदक

अजमेर। राष्ट्रीय स्तरीय यह प्रतियोगिता दिनांक 22 दिसम्बर 2017 से 25 दिसम्बर 2017 तक इण्डियन रोलर बास्केट बाॅंल फेडरेशन और रोलर हाॅकस के द्वारा यूनिवर्सिटी कैम्पस पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी।
     
इसमें अंडर 14 वर्ग बास्केट बाॅल प्रतियोगिता में अनिल गोदारा व पंकज साहू ने स्वर्ण पदक जीते तथा अण्डर 11 वर्ग बास्केट बाॅल में यशा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।
     
रोलर स्कैटिंग प्रतिस्पर्धा में अण्डर 14 वर्ग स्पीड रेस में 500 मीटर व 300 मीटर में अनिल गोदारा ने दो व पंकज साहू ने एक स्वर्ण पदक व अण्डर 11 वर्ग में यशा ने एक रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
     
विद्यालय प्रशासक अजय कुमार ठाकुर ने विजेता खिलाडियों को बधाई देते हुए बताया कि अनिल गोदारा ने इसके पहले भी कई प्रतियोगिताओं में स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त किए हैं। शाला परिवार इनकी सफलता पर मुबारकबाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

No comments