मतदाताओं का पंजीयन सुनिश्चित करने के लिए विशेष शिविर 14 और 15 को
अजमेर। अजमेर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उत्तर में 18 से 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं का शत प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित किये जाने का अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर के लिये चुनाव कार्यालय में दो दिवसीय विशेष शिविर 14 एवं 15 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जायेगा।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर अरविन्द कुमार सेंगवा ने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित अपंजीकृत युवा युवतियों एवं विशेष योग्यजन दिव्यांग से आग्रह है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन प्रस्तुत करने के लिये एक पासपोर्ट साईज कलर फोटो, जन्म प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र एवं परिवार सदस्य की मतदाता पहचान पत्र की छाया प्रति संलग्न कर आवेदन किया जा सकता है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर अरविन्द कुमार सेंगवा ने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित अपंजीकृत युवा युवतियों एवं विशेष योग्यजन दिव्यांग से आग्रह है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन प्रस्तुत करने के लिये एक पासपोर्ट साईज कलर फोटो, जन्म प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र एवं परिवार सदस्य की मतदाता पहचान पत्र की छाया प्रति संलग्न कर आवेदन किया जा सकता है।
No comments