Breaking News

सुराज के 4 साल : जिला प्रमुख ने बैलून उड़ाकर दिया सरकार की "सोच नई-काम कई" का संदेश

अजमेर । राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर वसुंधरा सरकार की "सोच नई-काम कई" का संदेश देने के लिए जिला प्रमुख वंदना नोगिया जिला ने परिषद कार्यालय से दोपहर 2 बजे हीलियम बैलून उड़ाकर राज्य सरकार का स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का संदेश शहरवासियों को दिया। इस अवसर पर जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने राज्य सरकार द्वारा अजमेर जिले में करवाये जा रहे विकास कार्यो की उपलब्धियां भी गिनायी।
       
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग ने बताया कि राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर राज्य सरकार द्वारा चार वर्षो में करवाये गए कार्यो में सुराज के चार साल का सोच नई-काम कई का संदेश शहरवासियों को देने के लिए जिला परिषद कार्यालय पर हिलीयम गैस का गुब्बारा उड़ाया गया। राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग द्वारा जारी चार वर्ष की उपलब्धियों के फोल्डर का विमोचन भी किया।

राज्य सरकार के सुराज के चार साल पूर्ण होने के उपलक्ष पर जिला परिषद द्वारा स्वच्छ भारत अभियान थीम आधारित फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में जिले के सभी नागरिक, विद्यार्थी भाग ले सकेगें। फोटो प्रतियोगिता में प्रथम विजेताओं को जिला प्रमुख वंदना नोगिया नकद पारितोषिक राशि देकर सम्मानित करेगी।

जिला परिषद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद सीईओं अरूण गर्ग, एसीएफ गजेन्द्र सिंह पंवार, अधिशाषी अभियंता महानरेगा पंकज शर्मा, संजय जैन, सहायक अभियंता गोपाल गर्ग, कौशल किशोर सामरिया, के.के सैनी सहित जिला परिषद सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments