Breaking News

शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए स्वच्छता एप पर जानकारी दें : गुप्ता

अजमेर। नगर निगम के आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने आमजन से आग्रह किया है कि वे अपने क्षेत्र में कहीं भी स्वच्छता संबंधी कठिनाई देखे तो उसे स्वच्छता एमओएचयूए एप के माध्यम से भिजवा सकते है।
   
आयुक्त ने बताया कि नगर निगम प्रत्येक वार्ड को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। इसके लिए किसी भी क्षेत्र में यदि कचरा एकत्र हो या गंदगी हो काफी दिनों से साफ नहीं हो रहा हो तो एन्ड्रायड माबोईल फोन से फोटो खिंचकर स्वच्छता एप पर भिजवा सकते है। इस पर नगर निगम तत्काल कार्यवाही करेगा। उन्होंने बताया कि एन्ड्रायड फोन के प्ले स्टोर पर जाकर स्वच्छता एप डाउनलोड किया जा सकता है। जिस पर कार्यवाही होने पर पुनः सूचित भी किया जाएगा तथा आमजन से फीडबेक भी लिया जाएगा। उन्होंने सभी से उक्त एप डाउनलोड कर शहर को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए सहयोग करने की अपील की है।

No comments