Breaking News

प्रशिक्षण एवं रोजगार के लिए मसूदा में परीक्षा आयोजित

अजमेर। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली तथा सिक्यूरिटी इंटेलिजेंस सर्विस (एसआईएस) के संयुक्त तत्वाधान में सिक्यूरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर के मसूदा में चयन परीक्षा आयोजित हुई।

एसआईएस के भर्ती अधिकारी राम प्रकाश सिंह ने बताया कि सिक्यूटिटी प्रशिक्षण एवं रोजगार के लिए बेरोजगार युवाओं का चयन करने के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। रविवार को मसूदा में परीक्षा आयोजित की गई। चयन के लिए माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्रार्थी की आयु 20 से 33 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। शारीरिक मानदण्डों में प्रार्थी की लम्बाई 168 सेमी, वजन 55 किलो ग्राम तथा सीना 80 से 85 सेमी होना निर्धारित किया गया है। परीक्षा में सफल आवेदकों का एक माह तक प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर प्रार्थी को एसआईएस द्वारा 65 वर्ष की आयु तक स्थायी नियुक्ति प्रदान की जाएगी। इन्हें भारत सरकार के एतिहासिक स्मारकों, औद्योगिक क्षेत्रों तथा बैंकों में नियुक्त किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आवेदकों के लिए पंचायत समिति स्तर पर एक दिवसीय कैम्प आयोजित किए जाएंगे। आवेदक इन कैम्पो में अपनी योग्यता के दस्तावेज, आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं 2 फोटोग्राफ के साथ पंजीयन करवा सकते है। पंचायत समिति भिनाय में 18, जवाजा में 19, पीसांगन और सिलोरा में 20, सरवाड़ और केकड़ी में 21 तथा श्रीनगर और अरांई में 22 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में कैम्प आयोजित होंगे।

No comments