सिंधी संगीत समिति ने किया ललित देवानी का अभिनन्दन
अजमेर। सिंधी संगीत समिति अजमेर के तत्वावधान में डिग्गी चौक स्थित झूलेलाल मंदिर परिसर में आयोजित आरती पूजन एवं पंजडे गीत भजन कार्यक्रम के पश्चात ललित देवानी समाज सेवी का अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद रमेश चेलानी, धनश्याम ग्वालानी के कर कमलो द्वारा झूलेलाल की आरती समपन करवाई गई। आरती एवं पूजन आराधना पंडित महेश मुदगल एवं विष्णुदत्त मुदगल द्वारा संपन्न करवाई गई। मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया।प्रसाद वितरण में जिसमे नानक गजवानी, काजल जेठवानी, किशोर विधानी, हर्षा लालवानी, दीपा रूपानी, हेमी हीरानी आदि ने सेवाऐ प्रदान की।
समिति की प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि आर्थिक रूप में कमजोर छात्रो के कल्याण एवं गरीब विधवाओ एवं गरीब बच्चो के लिए श्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करने वाले समाजसेवी ललित देवानी का सिंधी संगीत समिति की ओर से जन्मोत्सव के अवसर पर माल्यार्पण कर शाल पहनाकर श्रीफल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि आगामी 21 जनवरी को आयोजित होने वाली शहीदो एवं शहीद हेमू कालानी की स्मृति की वाहन रैली में महिलाऐ भी बड़ चड़कर भाग लेंगी।
समिति की प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि आर्थिक रूप में कमजोर छात्रो के कल्याण एवं गरीब विधवाओ एवं गरीब बच्चो के लिए श्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करने वाले समाजसेवी ललित देवानी का सिंधी संगीत समिति की ओर से जन्मोत्सव के अवसर पर माल्यार्पण कर शाल पहनाकर श्रीफल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि आगामी 21 जनवरी को आयोजित होने वाली शहीदो एवं शहीद हेमू कालानी की स्मृति की वाहन रैली में महिलाऐ भी बड़ चड़कर भाग लेंगी।
No comments