Breaking News

महिला विंग की समाज सेवी श्वेता शर्मा सिंधी संगीत समिति द्वारा सम्मानित

अजमेर। सिंधी संगीत समिति अजमेर के तत्वावधान में डिग्गी चौक स्थित झूलेलाल मंदिर परिसर में आयोजित आरती पूजन एवं पंजड़े गीत भजन कार्यक्रम के पश्चात भारतीय जनता पार्टी महिला विंग की अध्यक्ष श्वेता शर्मा समाज सेवी का अभनंदन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद रमेश चेलानी, धनश्याम भूरानी, धनश्याम ग्वालानी एवं मनोहर मोटवानी के कर कमलो द्वारा झूलेलाल की आरती संपन्न करवाई गई।आरती एवं पूजन आराधना पंडित महेश मुदगल एवं विष्णुदत्त मुदगल द्वारा संपन्न करवाई गई। मंदिर परिसर में आम भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमे नानक गजवानी, किशोर विधानी, ललित देवानी, दीपा रूपानी आदि ने सेवाऐ प्रदान की।

समिति के प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि महिलाओ के कल्याण एवं गरीब विधवाओ एवं गरीब बच्चो के लिए श्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करने वाली समाजसेवी श्वेता शर्मा का सिंधी संगीत समिति की ओर से जन्मदिन के अवसर पर माल्यार्पण और शाल पहनाकर, श्रीफल और स्मृति चिह्न प्रदान कर राजेश जूरानी, लेखराज ठकुर, भगत धनश्याम, गोविन्दराम, रमेश लालवानी, राम खूबचन्दानी, तरूण लालवानी सहित अनेक अन्य ने अभनंदन किया। 

No comments