आम आदमी पार्टी की ओर से पेश की चादर
अजमेर। दिल्ली से आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक एवं पार्टी के फाउंडर मेंबर कवि शहनाज़ हिन्दुस्तानी ने अपने परिवार के साथ अजमेर पहुंच कर ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर अक़ीदत के फूल एवं चादर पेश की उन्हें सैयद शाकिर अली चिश्ती ने जियारत कराई।
उनके साथ जियारत करने आए आम आदमी पार्टी के रीयाज अहमद मंसूरी ने बताया कि हाल ही में आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह जी ने भी गरीब नवाज का शुकराना अदा किया और बहूत जल्द हाजरी देने अजमेर आएगे सजंय सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में पहली बार चुनाव लड़ते हुए 42 पार्षद और 2 नगर पंचायत जीतकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में जबरदस्त आगाज़ किया जिसमें शहनाज़ हिन्दुस्तानी ने भी प्रदेश भर में 40 से ज़्यादा सभाएं की थी और पार्टी का प्रचार किया जिसका फल भी मिला है। शहनाज हिन्दुस्तानी का देहली गेट पर आते ही आम आदमी पार्टी के कार्य कर्ताओ ने जोर दार सुवागत किया सुवागत करने वालो में आम आदमी पार्टी अजमेर के प्रवक्ता राकेश शर्मा,रियाज़ अहमद मन्सूरी, सजी मैथुज, मुस्तकीम जतन नाथ, प्रभुलाल पंवार, किशनगढ़ प्रवक्ता बाबू घोसी, रमेश चन्द, राजवीर सिंह, मनोज कुमार आदि कार्य कर्ता मौजूद रहे।
उनके साथ जियारत करने आए आम आदमी पार्टी के रीयाज अहमद मंसूरी ने बताया कि हाल ही में आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह जी ने भी गरीब नवाज का शुकराना अदा किया और बहूत जल्द हाजरी देने अजमेर आएगे सजंय सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में पहली बार चुनाव लड़ते हुए 42 पार्षद और 2 नगर पंचायत जीतकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में जबरदस्त आगाज़ किया जिसमें शहनाज़ हिन्दुस्तानी ने भी प्रदेश भर में 40 से ज़्यादा सभाएं की थी और पार्टी का प्रचार किया जिसका फल भी मिला है। शहनाज हिन्दुस्तानी का देहली गेट पर आते ही आम आदमी पार्टी के कार्य कर्ताओ ने जोर दार सुवागत किया सुवागत करने वालो में आम आदमी पार्टी अजमेर के प्रवक्ता राकेश शर्मा,रियाज़ अहमद मन्सूरी, सजी मैथुज, मुस्तकीम जतन नाथ, प्रभुलाल पंवार, किशनगढ़ प्रवक्ता बाबू घोसी, रमेश चन्द, राजवीर सिंह, मनोज कुमार आदि कार्य कर्ता मौजूद रहे।
No comments