अब पूरा राशन मिल रहा है कमला देवी को
अजमेर। ब्यावर तहसील की ग्राम पंचायत किशनपुरा ग्राम किशनपुरा की महिला मुखिया कमलादेवी को अब पूरा राशन मिल रहा है तथा वह पैंशन का भुगतान भी सीधे बैंक से जमा हो रहा है।
कमला देवी ने बताया कि वह एपीएल परिवार की लाभार्थी हूं तथा मेरे द्वारा भामाशाह योजना से जुड़ने से पूर्व उन्हें राशन डीलर द्वारा भी राशन कम दिया जाता था या कभी दिया ही नही जाता था । लेकिन भामाशाह योजना से मुझे कई नगद व गैरनगद योजना के जोडने से अब हमें राशन प्राप्त करने में कठिनाई नही आती है। परिवार का कोई भी सदस्य जाकर राशन ले आता है साथ ही नरेगा एवं पेंशन का भुगतान भी भामाशाह कार्ड के माध्यम से सीधे ही हमारे बैंक खाते में आ जाते है जिसे हम अपनी सुविधा अनुसार बैंक/बैंकबीसी/पे-पाईन्ट से प्राप्त कर लेते हैं। लाभार्थी भामाशाह स्वास्थ्य योजना का लाभ भी प्राप्त कर रही है।
कमला देवी ने बताया कि वह एपीएल परिवार की लाभार्थी हूं तथा मेरे द्वारा भामाशाह योजना से जुड़ने से पूर्व उन्हें राशन डीलर द्वारा भी राशन कम दिया जाता था या कभी दिया ही नही जाता था । लेकिन भामाशाह योजना से मुझे कई नगद व गैरनगद योजना के जोडने से अब हमें राशन प्राप्त करने में कठिनाई नही आती है। परिवार का कोई भी सदस्य जाकर राशन ले आता है साथ ही नरेगा एवं पेंशन का भुगतान भी भामाशाह कार्ड के माध्यम से सीधे ही हमारे बैंक खाते में आ जाते है जिसे हम अपनी सुविधा अनुसार बैंक/बैंकबीसी/पे-पाईन्ट से प्राप्त कर लेते हैं। लाभार्थी भामाशाह स्वास्थ्य योजना का लाभ भी प्राप्त कर रही है।
No comments