Breaking News

जनप्रतिनिधियों ने चौपाल लगाकर सुने ग्रामीणों के अभाव अभियोग

अजमेर। ग्राम पंचायत सराधना में शनिवार को पुष्कर विधायक एवं संसदीय सचिव सुरेशसिंह रावत, जिला प्रमुख वंदना नोगिया एवं एडीए अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने एक करोड़ से अधिक राशि के दस विकास कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण करते हुए चौपाल लगाकर ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुनकर समाधान का आश्वासन दिया।
           
इस अवसर पर जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने शिलान्यास समारोह में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में विकास कार्यो की कमी नही आने दी जायेगी। उन्होने जिला परिषद द्वारा स्वीकृत विभिन्न योजनाओं के विकास कार्यो के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करते हुए इस मिशन को प्रत्येक ग्रामीण अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए सफल बनाने में योगदान देना है।

इस अवसर पर पुष्कर विधायक एवं संसदीय सचिव सरेशसिंह रावत ने कहा कि राज्य की वसुन्धरा सरकार गांवों एवं शहरों में रहने वाले नागरिकों के लिए दर्जनों विकास योजनाएं संचालित की जा रही है। संसदीय रावत ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इससे पूर्व संसदीय सचिव सुरेश रावत, जिला प्रमुख वंदना नोगिया एवं एडीए अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने ग्राम सराधना में 57 लाख की लागत से गौरव पथ सीसी रोड़, राजकीय माध्यमिक विधालय में पॉच लाख की लागत से कक्षा कक्ष, सराधना से मसीनिया तक एवं नदी प्रथ ग्राम से नदी द्धितीय ग्राम तक 30-30 लाख की लागत से डामरीकरण सड़क का शिलान्यास किया गया। वहीं ग्राम सराधना में 2.50 लाख की लागत से खुला बरामदा, राजकीय विद्यालय में 2 लाख की लागत का कक्षा कक्ष, नदी प्रथम ग्राम में बस स्टेण्ड पर 1.50 लाख की लागत का यात्री प्रतिक्षालय का लोकापर्ण किया गया। इस अवसर पर पीसांगन सरपंच संघ अध्यक्ष शक्तिसिंह रावत, सराधना संरपंच मधु परोधा, भाजपा मंडल अध्यक्ष भोलाराम गूर्जर सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

No comments