Breaking News

लोकसभा उपचुनाव : कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदत्त

अजमेर । अजमेर जिले में आयोजित होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए विधि एवं विधिक कार्य विभाग के संयुक्त शासन सचिव ने एक अधिसूचना जारी कर फ्लाईंग स्कावड टीम एवं स्टेटिक सर्विलेंस टीम में कार्यरत राजपत्रित अधिकारियों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदान की है।

जिला मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने बताया कि अजमेर जिले में लोकसभा उपचुनाव के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लाईंग स्कावड टीम एवं स्टेटिक सर्विलेंस टीम में कार्यरत राजपत्रित अधिकारियों को चुनाव समाप्ति तक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक ये संबंधित क्षेत्र में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अधीन कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग कर सकेंगे।

No comments