सिंधी समाज करेगा मंत्री देवनानी के जन्म दिवस पर अभिनन्दन
अजमेर। सिंधी समाज के 42 संगठनो के अतिरिक्त सिंधी समाज के प्रमुख लोगो द्वारा सिंधी संगीत समिति के मुख्य संरक्षक शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी का उनके जन्म दिवस के अवसर पर आगामी 10 जनवरी को वैशाली नगर के होटल गुलमर्ग में इस आशय के समारोह में अभिनन्दन कर सिंधु रत्न के सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
सिंधी संगीत समिति की प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी बताया है कि सिंधी समाज के समस्त संगठनो, व्यापारिक संगठनों, युवाओं, महिलाओ, समाजसेवियों और शिक्षा जगत से जुड़े सिंधी समाज के लोगों और महलाओं के द्वारा 10 जनवरी को वैशाली नगर के होटल गुलमर्ग में शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी को सम्मानित किया जायेगा।
उपरोक्त कार्यक्रम हेतु संयोजक धनश्याम भूरानी एवं सह संयोजक रमेश चेलानी पूर्व पार्षद तथा बलराम हरलानी पार्षद को बनाया गया है। सम्मानित करने वाली समिति में धनश्याम गवालानी, दीपेन्द्र लालवानी, गोविन्दराम जैनानी, नानक गजवानी, काजल जेठवानी, ज्योति तोलानी, कन्हैयालाल बहरानी, दीपा रूपानी, किशोर विधानी, रमेश लालवानी, गोविन्दराम खटवानी, कमल लालवानी, चन्द्र भूरानी,राम खूबचन्दानी, राजेश जूरानी, तरूण लालवानी, मंधाराम भिरयानी, हेमी हीरानी, हर्षा लालवानी, ललित देवानी,धनश्याम भगत, मनोहर मोटवानी, अशोक मंगलानी, लेखराज ठकुर, राजेश भूरानी, नारायणदास हरवानी तथा अन्य को प्रमुख है।
सिंधी संगीत समिति की प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी बताया है कि सिंधी समाज के समस्त संगठनो, व्यापारिक संगठनों, युवाओं, महिलाओ, समाजसेवियों और शिक्षा जगत से जुड़े सिंधी समाज के लोगों और महलाओं के द्वारा 10 जनवरी को वैशाली नगर के होटल गुलमर्ग में शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी को सम्मानित किया जायेगा।
उपरोक्त कार्यक्रम हेतु संयोजक धनश्याम भूरानी एवं सह संयोजक रमेश चेलानी पूर्व पार्षद तथा बलराम हरलानी पार्षद को बनाया गया है। सम्मानित करने वाली समिति में धनश्याम गवालानी, दीपेन्द्र लालवानी, गोविन्दराम जैनानी, नानक गजवानी, काजल जेठवानी, ज्योति तोलानी, कन्हैयालाल बहरानी, दीपा रूपानी, किशोर विधानी, रमेश लालवानी, गोविन्दराम खटवानी, कमल लालवानी, चन्द्र भूरानी,राम खूबचन्दानी, राजेश जूरानी, तरूण लालवानी, मंधाराम भिरयानी, हेमी हीरानी, हर्षा लालवानी, ललित देवानी,धनश्याम भगत, मनोहर मोटवानी, अशोक मंगलानी, लेखराज ठकुर, राजेश भूरानी, नारायणदास हरवानी तथा अन्य को प्रमुख है।
No comments