Breaking News

राजधानी जयपुर में जवाहर सर्किल स्थित मैरिज गार्डन में लगी भीषण आग

Jaipur, Rajasthan, Entertainment Paradise, EP Jaipur, Rose Marriage Garden Jaipur, Fire in Rose Marriage Garden, Fire in Marriage Garden
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में जवाहर सर्किल स्थित एक मैरिज गार्डन में भीषण आग लगी है, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं आग के साथ ही गैस सिलेंडर फटने और विस्फोट होने की सूचना भी मिली है। फिलहाल आग लगने की सूचना पर मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच चुकी है और आग पर काबू पाने की मशक्कत में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा राजधानी जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित एंटरटेनमेंट पैराडाइज ​में बने रोज मैरिज गार्डन में हुआ है, जहां पूरे इलाके में काले धुंए के गुबार छाया हुआ है। आग की लपटों के बीच मैरिज गार्डन में रखे सिलेंडरों में भी धमाके हुए हैं। इससे वहां दहशत मची हुई है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी कि धमाके सिलेंडर फटने से हुए या फिर किसी और ज्वलनशील पदार्थ के फटने की वजह से।

आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं ​हो पाया है। फिलहाल दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग बुझाने की मशक्कत में जुटी हुई है। आग की भीषणता को देखते हुए अंदेशा जताया जा रहा है कि इस हादसे में जनहानी की हो सकती है। हालांकि अभी इस बारे में किसी तरह की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

आग लगने की सूचना पर जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर रवाना हो गई हैं। वहीं आग लगातार फैलती भी जा रही हैै। फिलहाल मालवीय नगर और सोडाला से अलग-अलग दमकलें मौके पर पहुंच चुकी है, जो लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है। इस मामले में फिलहाल ज्यादा जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

No comments