होंडा 2 व्हीलर्स ने पेश किया यूथफुल मोटो स्कूटर डियो का नया एडिशन
जयपुर। होंडा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया ने आज अपनी सभी डीलरशिप्स पर डियो के 2018 संस्करण का लाॅन्च किया। अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने वाला डियो अब नए डीलक्स वेरिएन्ट में भी उपलब्ध होगा। नया एलईडी हैडलैम्प और पोज़िशन लैम्प इस मोटो स्कूटर को बोल्ड फ्रंट इमेज देता है। 4-ंउचयइन-ंउचयवन लाॅक विद सीट ओपनर स्विच, फ्रंट हुक तथा रीट्रेक्टेबल रियर हुक जैसे फीचर्स इसे बेहद सुविधाजनक बनाते हैं।
अपने स्टैंडर्ड फीचर्स के अलावा, डीलक्स वेरिएन्ट नए फुली डिजिटल मीटर (3 स्टैप इको स्पीड इंडीकेटर एवं सर्विस ड्यू इंडीकेटर) के साथ आता है, जो राईड को कई गुना बेहतर बनाता हे। इसके अलावा इस वर्ग में पहले सिग्नेचर गोल्ड रिम और ट्रेंडी कलर आॅप्शन्स इसे प्रीमियम अपील देते हैं।
होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड के सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, यदविंदर सिंह गुलेरिया ने डियो के 2018 संस्करण के बारे में कहा कि डियो की 15 सालों की कामयाबी के बाद 2018 अवतार को 2 वेरिएन्ट्स में पेश किया गया है। युवाओं का यह स्कूटर नए स्टाइलिश लुक, नए डिजिटल मीटर, 3 स्टैप इको स्पीड इंडीकेटर और सर्विस ड्यू इंडीकेेटर के साथ पहले से कहीं अधिक यूथफुल हो गया है।
डियो भारत से सबसे ज़्यादा निर्यात किया जाने वाला स्कूटर भी है और 5 लाख युनिट्स के निर्यात का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर चुका है। तो होण्डा के इस नए डियो के साथ नई दुनिया भी आपकी है। डियो होण्डा के भरोसेमंद 110 सीसी एचईटी (होण्डा इको टेक्नोलाॅजी) इंजिन केे साथ आता है जो माइलेज और पावर के बीच बेहतरीन संतुलन बनाता है। इंजन बेहतर कम्बशन, कम फ्रिक्शन और बेहतर कूलिंग के साथ शानदार परफोर्मेन्स देता है। उपभोक्ता इसके आॅप्शनल मोबाइल चार्जिंग साॅकेट के साथ राईड के दौरान अपना स्मार्टफोन भी चार्ज कर सकते हैं।
डियो 2018 के कलर और कीमत :
2018 डियो 9 आकर्षक रंगों और 2 वेरिएन्ट्स-ंउचय स्टैंडर्ड एवं डीलक्स में उपलब्ध है। स्टैंडर्ड ट्रिम वाइब्रेन्ट ओरेंज/ पर्ल स्पोर्ट्स यैलो/ स्पोर्ट्स रैड/ कैंडी जैज़ी ब्लू/ मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक में उपलब्ध हैं। वहीं डीलक्स वेरिएन्ट डैज़ल यैलो मैटेलिक/ मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक/ पर्ल इग्नियस ब्लैक/ मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक में उपलब्ध है। 2018 डियो की कीमत 51,292 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।
अपने स्टैंडर्ड फीचर्स के अलावा, डीलक्स वेरिएन्ट नए फुली डिजिटल मीटर (3 स्टैप इको स्पीड इंडीकेटर एवं सर्विस ड्यू इंडीकेटर) के साथ आता है, जो राईड को कई गुना बेहतर बनाता हे। इसके अलावा इस वर्ग में पहले सिग्नेचर गोल्ड रिम और ट्रेंडी कलर आॅप्शन्स इसे प्रीमियम अपील देते हैं।
होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड के सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, यदविंदर सिंह गुलेरिया ने डियो के 2018 संस्करण के बारे में कहा कि डियो की 15 सालों की कामयाबी के बाद 2018 अवतार को 2 वेरिएन्ट्स में पेश किया गया है। युवाओं का यह स्कूटर नए स्टाइलिश लुक, नए डिजिटल मीटर, 3 स्टैप इको स्पीड इंडीकेटर और सर्विस ड्यू इंडीकेेटर के साथ पहले से कहीं अधिक यूथफुल हो गया है।
डियो भारत से सबसे ज़्यादा निर्यात किया जाने वाला स्कूटर भी है और 5 लाख युनिट्स के निर्यात का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर चुका है। तो होण्डा के इस नए डियो के साथ नई दुनिया भी आपकी है। डियो होण्डा के भरोसेमंद 110 सीसी एचईटी (होण्डा इको टेक्नोलाॅजी) इंजिन केे साथ आता है जो माइलेज और पावर के बीच बेहतरीन संतुलन बनाता है। इंजन बेहतर कम्बशन, कम फ्रिक्शन और बेहतर कूलिंग के साथ शानदार परफोर्मेन्स देता है। उपभोक्ता इसके आॅप्शनल मोबाइल चार्जिंग साॅकेट के साथ राईड के दौरान अपना स्मार्टफोन भी चार्ज कर सकते हैं।
डियो 2018 के कलर और कीमत :
2018 डियो 9 आकर्षक रंगों और 2 वेरिएन्ट्स-ंउचय स्टैंडर्ड एवं डीलक्स में उपलब्ध है। स्टैंडर्ड ट्रिम वाइब्रेन्ट ओरेंज/ पर्ल स्पोर्ट्स यैलो/ स्पोर्ट्स रैड/ कैंडी जैज़ी ब्लू/ मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक में उपलब्ध हैं। वहीं डीलक्स वेरिएन्ट डैज़ल यैलो मैटेलिक/ मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक/ पर्ल इग्नियस ब्लैक/ मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक में उपलब्ध है। 2018 डियो की कीमत 51,292 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।
No comments