Breaking News

पेयजल वितरण व्यवस्था को लेकर आक्रोश

अजमेर। फॉयसागर और रामनगर क्षेत्र में लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।  जलदाय विभाग की ओर से दो दिनो में एक दिन पेयजल वितरण किया जा रहा है जिसके चलते लोग बासी पानी पीने को मजबूर है। वहीं इसके चलते लोगों को पेट सहित अन्य बीमारियों का दंश झेलना पड़ रहा है। खास बात तो यह है कि इस पानी की गुणवत्ता का ठीक से पता नहीं है कि यह पानी पीने योग्य है या नहीं।

समस्या को लेकर पार्षद ज्ञान सारस्वत ने बताया कि पेयजल वितरण व्यवस्था को लेकर सहायक अभियंता से मिले। उन्हें इस बारे में जानकारी दी विभाग के मुख्य अभियंता और मुख्य सचिव के आश्वासन के पश्चात भी भीषण गरमी मे कम प्रेशर, वितरण में अनियमितता, गंदा पानी, खराब हैण्डपम्प, लीकेज, लाईनों का मिलान आदि समस्याएं बनी हुई है । उपस्थित जनो ने शीघ्र निदान न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी। इस मौके सहायक अभियंता  शीघ्र ही पेयजल व्यवस्था सुचारू किए जाने का आश्वासन दिया है।

No comments