सिंधी आइडल गायन प्रतियोगिता आयोजित, मंत्री शेखावत और राजानी ने प्रतिभाओं का किया सम्मान
जोधपुर। राजस्थान सिंधी अकादमी जयपुर व जय झूलेलाल सोसाइटी जोधपुर के सयुंक्त तत्वाधान् में सुर्यनगरी जोधपुर मे पहली बार राज्य स्तरीय सिंधी आइडल गायन प्रतियोगिता का आयोजन 20 मई रविवार को सुबह 10 बजे चै.हा.बो. 16 सेक्टर स्थित सिंधी पंचायत भवन में किया गया। जिसमें 17 प्रतिभागियों ने सिन्धी गीतों, भजनों व कलाम सुनाकर खुब तालियां बटोरी।
दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ
प्रारंभ में अकादमी अध्यक्ष राज्यमंत्री हरीश राजानी व केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, पंचायत अध्यक्ष इन्द्र कुमार टहिल्यानी, महासचिव राम तोलानी, मुरली गंगवानी, लक्ष्मण खेतानी, ललित पारवानी, कमल वरदानी, प्रभु ठारवानी, महेश खेतानी, रमेश चंगुलानी, खेमचंद गोकानी, लख्मीचंद किशनानी, तीर्थ डोडवानी, अशोक मुलचंदानी, मीना मुल्तानी, हरीश कारवानी, कन्हैयालाल पंजाबी, प्रीतम लालवानी, राजा ठाकुरानी, राजु सम्भवानी, लीला कृपलानी ने देव झूलेलाल की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रतिभागियों द्वारा दी गई धमाकेदार प्रस्तुति
आइडल प्रतियोगिता में सत्रह प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियाॅ दी जिसमें ’मुहीजी बेढ़ी अथई वीच सीर ते.........’, ’रूठा ही रहन पर हुजन हयाती..........’ ’सिन्धी अबाणी बोली’ ’मुहींजो हीकड़ो ही यार आ........’ की प्रस्तुति पर श्रोताओ व अतिथियों को मंत्रमुग्ध किया। इसके अलावा सिन्धी फिल्मी गीत, संत कंवरराम, संत टेंऊराम, बाबा रामदेव, संत नामदेव की जीवनी पर भी भजनों की प्रस्तुति सराहनीय रही।
तीन प्रतिभागी पहुंचे फाइनल में
प्रतियोगिता का फाइनल अजमेर मे होगा। जिसमें यह तीनों प्रतिभागी फाइनल राउंड मे भाग लेंगे। प्रतियोगिता के दौरान निर्णायकों द्वारा तीन प्रतिभागियों का चयन किया गया।
प्रथम - सुनील लालवानी
द्वितीय - भुमिका सेवानी
तृतीय - सीमा मनसुखानी
सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम निर्णायक - संयोजक अनीता शिवनानी, हरीश देवनानी व गोविन्द कर्मचंदानी थे।
कार्यक्रम संयोजक जेठानन्द लालवानी, कमलेश लिमानी, सह संयोजक योगेश चंगुलानी, भरत आवतानी, विशाल सोनी, किशोर चंगुलानी, दीपक मोरदानी, नरेन्द्र फितानी, भरत पहलवानी, घनश्याम आसवानी, लक्ष्मण ग्वालानी, जय कृपलानी, मोहित आसुदानी, अजय आसुदानी, नरेश संतलालानी, जुगल मनसुखानी आदि ने स्वागत किया। संचालन योगेश चंगुलानी, जेठानन्द ने किया।
सिन्धी खान-पान प्रतियोगिता आयोजित
कार्यक्रम के दौरान सिन्धी व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें युवतियों व महिलाओं ने नाना प्रकार के व्यंजन बनाए। 15 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ
प्रारंभ में अकादमी अध्यक्ष राज्यमंत्री हरीश राजानी व केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, पंचायत अध्यक्ष इन्द्र कुमार टहिल्यानी, महासचिव राम तोलानी, मुरली गंगवानी, लक्ष्मण खेतानी, ललित पारवानी, कमल वरदानी, प्रभु ठारवानी, महेश खेतानी, रमेश चंगुलानी, खेमचंद गोकानी, लख्मीचंद किशनानी, तीर्थ डोडवानी, अशोक मुलचंदानी, मीना मुल्तानी, हरीश कारवानी, कन्हैयालाल पंजाबी, प्रीतम लालवानी, राजा ठाकुरानी, राजु सम्भवानी, लीला कृपलानी ने देव झूलेलाल की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रतिभागियों द्वारा दी गई धमाकेदार प्रस्तुति
आइडल प्रतियोगिता में सत्रह प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियाॅ दी जिसमें ’मुहीजी बेढ़ी अथई वीच सीर ते.........’, ’रूठा ही रहन पर हुजन हयाती..........’ ’सिन्धी अबाणी बोली’ ’मुहींजो हीकड़ो ही यार आ........’ की प्रस्तुति पर श्रोताओ व अतिथियों को मंत्रमुग्ध किया। इसके अलावा सिन्धी फिल्मी गीत, संत कंवरराम, संत टेंऊराम, बाबा रामदेव, संत नामदेव की जीवनी पर भी भजनों की प्रस्तुति सराहनीय रही।
तीन प्रतिभागी पहुंचे फाइनल में
प्रतियोगिता का फाइनल अजमेर मे होगा। जिसमें यह तीनों प्रतिभागी फाइनल राउंड मे भाग लेंगे। प्रतियोगिता के दौरान निर्णायकों द्वारा तीन प्रतिभागियों का चयन किया गया।
प्रथम - सुनील लालवानी
द्वितीय - भुमिका सेवानी
तृतीय - सीमा मनसुखानी
सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम निर्णायक - संयोजक अनीता शिवनानी, हरीश देवनानी व गोविन्द कर्मचंदानी थे।
कार्यक्रम संयोजक जेठानन्द लालवानी, कमलेश लिमानी, सह संयोजक योगेश चंगुलानी, भरत आवतानी, विशाल सोनी, किशोर चंगुलानी, दीपक मोरदानी, नरेन्द्र फितानी, भरत पहलवानी, घनश्याम आसवानी, लक्ष्मण ग्वालानी, जय कृपलानी, मोहित आसुदानी, अजय आसुदानी, नरेश संतलालानी, जुगल मनसुखानी आदि ने स्वागत किया। संचालन योगेश चंगुलानी, जेठानन्द ने किया।
सिन्धी खान-पान प्रतियोगिता आयोजित
कार्यक्रम के दौरान सिन्धी व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें युवतियों व महिलाओं ने नाना प्रकार के व्यंजन बनाए। 15 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
No comments