सिंधी समर कैंप में हेयर स्टाइल व नेल आर्ट की हुई प्रतियोगिताएं
जोधपुर। पुज्य सिंधी सैन्ट्रल पंचायत की ओर से चो.हा.बोर्ड सेक्टर 16 स्थित सिंधी पंचायत भवन में 11 दिवसीय समर कैंप में मंगलवार को हेयर स्टाइल व नेल आर्ट की प्रतियोगिता रखी गई। सेन्ट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी व महासचिव लक्ष्मण खेतानी ने बताया कि बालिकाओं, महिलाओं व युवतियों ने भी प्रतियोगिता मेें भाग लिया।
विभिन्न तरह की खुबसुरत हेयर स्टाइल बनाई। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों में से किसी ने अनुष्का शर्मा, तो किसी ने करीना कपुर, प्रियंका चौपड़ा जैसी हेयर स्टाइल बनाई। इस अवसर पर नेल आर्ट प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि समाज सेवी राजा ठाकुरानी, इन्द्र टहिल्याणी, भानु सत्यानी, भरत आवतानी, घनश्याम आसवानी, लक्ष्मण ग्वालानी, योगेश चंगुलानी, जय कृपलानी, श्याम आहूजा, कमलेश लिमानी, राजु सम्भंवानी, ईश्वर देवनानी, भरत पहलवानी, प्रकाश बुलचंदानी, नरेन्द्र फितानी, किशोर चंगुलानी द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
हेयर स्टाईल में :
प्रथम - रजनी रामनानी
द्वितीय - भुमिका लालवानी
तृतीय - जयश्री चावला व कविता रामचंदानी
नेल आर्ट में :
प्रथम - अमिषा धनवानी
द्वितीय - मुस्कान सोनी
तृतीय - हर्षिता सतीदासानी
विभिन्न तरह की खुबसुरत हेयर स्टाइल बनाई। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों में से किसी ने अनुष्का शर्मा, तो किसी ने करीना कपुर, प्रियंका चौपड़ा जैसी हेयर स्टाइल बनाई। इस अवसर पर नेल आर्ट प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि समाज सेवी राजा ठाकुरानी, इन्द्र टहिल्याणी, भानु सत्यानी, भरत आवतानी, घनश्याम आसवानी, लक्ष्मण ग्वालानी, योगेश चंगुलानी, जय कृपलानी, श्याम आहूजा, कमलेश लिमानी, राजु सम्भंवानी, ईश्वर देवनानी, भरत पहलवानी, प्रकाश बुलचंदानी, नरेन्द्र फितानी, किशोर चंगुलानी द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
हेयर स्टाईल में :
प्रथम - रजनी रामनानी
द्वितीय - भुमिका लालवानी
तृतीय - जयश्री चावला व कविता रामचंदानी
नेल आर्ट में :
प्रथम - अमिषा धनवानी
द्वितीय - मुस्कान सोनी
तृतीय - हर्षिता सतीदासानी
No comments