Breaking News

मिस वर्ल्ड छिल्लर ने सेनेटरी नेपकीन मशीन का किया शुभारंभ

अजमेर। मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने रविवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल के साथ सुभाष नगर के गली 6 में सेनेटरी नेपकीन मशीन का शुभारंभ किया।

महिला, अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी नगेन्द्र तोलम्बिया ने बताया कि आकार संस्थान के द्वारा रोशनी स्वयं सहायता समूह को लगभग 12 लाख रूपये की राशि से निर्मित सेनेटरी नेपकीन मशीन प्रदान की। शुभारम्भ कार्यक्रम में मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल फीता काटा।

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल, जिला कलेक्टर आरती डोगरा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। 

No comments