Breaking News

सफाई एवं पानी लिकेज के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

अजमेर। अजमेर शहर के समस्त वार्डों में सफाई एवं पानी के लिकेज के संबंध में मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए।
   
जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने बताया कि अजमेर शहर के समस्त नगर निगम वार्डों में समान्य सफाई, कचरा प्रबंधन, नालों की सफाई एवं पानी की लिकेज के संबन्ध में प्राप्त शिकायतों के समय पर निस्तारण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। ये नोडल अधिकारी संबधित विभाग से सम्पर्क कर शिकायत का तत्काल निस्तारण कराएंगे। साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय अबु सूफीयान चौहान को इसके लिए पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। ये इसकी साप्ताहिक रिपोर्ट तैयार कर उसे प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक में रखेंगे।
   
उन्होंने बताया कि उपखण्ड अधिकारी अंजलि राजोरिया को वार्ड संख्या ए से 3 तथा 54 से 60, सहायक कलेक्टर आलोक जैन को वार्ड संख्या 4 से 11 तथा 52 एवं 53, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भगवंत सिंह को वार्ड संख्या 12 से 21, नगर निगम की उपायुक्त ज्योति ककवानी को वार्ड संख्या 22 से 30 एवं 35, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त अशोक कुमार को 31 से 34 तथा 36 से 41 तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक अनुपमा टेलर को वार्ड संख्या 42 से 51 के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

No comments