Breaking News

सिंधी कक्षाओं का संचालन आज से, पुर्व संध्या पर किया गया शिविर का उदघाटन

जोधपुर। सिंधी सेंट्रल पंचायत की ओर से 11 दिवसीय निःशुल्क सिंधी कक्षाओं का संचालन 17 मई से चै.हा.बोर्ड 16 सेक्टर स्थित सिंधी पंचायत भवन में किया जायेगा। जिसमें सिंधी भाषा, सभ्यता संस्कृति खानपान, संगीत सिंधी व्यंजन, योगा, सिंधी डांस, ब्यूटिशियन, मेहन्दी सहित कई गतिविधिया संचालित की जायेगी। सेन्ट्रल पंचायत महासचिव लक्ष्मण खेतानी ने बताया कि स्व. लेखुमल छत्ती देवी पारवानी की स्मृति में होने वाले इस शिविर की पूर्व संध्या पर चांद उत्सव (चन्द्र दर्शन) उत्सव मनाया गया तथा शिविर का उदघाटन ईष्टदेव झूलेलाल के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी, संत कंवर राम सिंधी पंचायत प्रतापनगर अध्यक्ष अशोक मुलचंदानी, कमलेश लिमानी, राजु संम्भवानी, योगेश चंगुलानी, जेठानन्द लालवानी, विशाल सोनी भरत पहलवानी, ईश्वर देवनानी,  मीना मनसुखानी, पुजा रामरख्यानी, नरेन्द्र मतलानी, प्रिया वाधवानी, हीना मोहनानी, घनश्याम आसवानी आदि ने शिविर का उदघाटन किया।

No comments