Breaking News

कलेक्टर डोगरा ने बोराड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण

अजमेर। जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने बुधवार को अंराई पंचायत समिति के बोराड़ा मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। चिकित्सालय में सफाई व्यवस्थायें एवं भामाशाह योजना का अपडेशन नही होने पर उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए तत्काल व्यवस्थायें सुधारने के निर्देश दिये।
   
जिला कलेक्टर ने चिकित्सालय में मरीजों की ओपीडी एवं प्रसूति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। वहां मरीजों की प्रति दिन संख्या कम पाये जाने को जिला कलक्टर ने गंभीरता से लिया तथा चिकित्सकों को निर्देश दिये कि समस्त अच्छे संसाधन की उपलब्धता के बावजूद मरीज नहीं आ रहे है, इसके लिए अच्छी सेवायें उपलब्ध करायें। चिकित्सालय में पुख्ता सफाई व्यवस्था रखी जाये तथा भामाशाह कार्डो पर प्रतिदिन अपडेशन भी किया जाये। उन्होंने भामाशाह कार्डो का नियमित अपडेशन नहीं होने पर डाटा एन्ट्री ऑपरेटर को हटाने के भी निर्देश दिये।
   
जिला कलेक्टर ने चिकित्सालय में निःशुल्क दवा वितरण, लेबोरेट्री, वार्डो एवं परिसर को भी देखा। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी, उपखण्ड अधिकारी सूरजसिंह नेगी सहित समस्त संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

No comments