Breaking News

भाजपा की केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल : डॉ. रघु शर्मा

अजमेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं सांसद डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के चार साल के कार्यकाल में हर मोर्चे पर विफल रही है और संवैधानिक संस्थानों को कमजोर करने का काम किया है। सांसद शर्मा ने आरोप लगाया कि देश में भ्रष्टाचार और महंगाई चरम सीमा पर है। भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से हर तबका त्रस्त है। भाजपा ने चुनाव घोषणा पत्र में किए वादों को पूरा नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि नोट बंदी एवं जीएसटी के दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं और देश के सरकारी बैंकों में बढ़ते एनपीए के कारण देश आर्थिक मंदी के घेरे में आ गया है। सांसद शर्मा ने कहा महिलाओं पर यौन उत्पीड़न व अनाचार और दलितों पर अत्याचार की घटनाओं में वृद्धि हुई है, जबकि किसान फसल की वाजिब कीमत नहीं मिलने से आत्महत्या कर रहे हैं ।

कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विजय जैन सहित देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, महासचिव शिवकुमार बंसल, सरवाड़ पंचायत समिति के सदस्य शक्ति प्रताप सिंह राठौड़, युवा कांग्रेस लोकसभा के अध्यक्ष राकेश शर्मा, प्रदेश सचिव अतीक तंवर ने भाजपा की केंद्र सरकार को जनविरोधी बताया है।

कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने आम जनता के साथ विश्वासघात किया है आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में जनता सबक सिखाएगी।


No comments