Breaking News

शिक्षा मंत्री ने जारी किया 12th arts result 2018, यहां देखें अपना परिणाम

Ajmer, rajasthan, education minister, vasudev senani, ajmer board, rajasthan board, sbse, 12th exam result, 12th arts result 2018, ajmer news, rajasthan news
अजमेर। राजस्थान शिक्षा बोर्ड ने आज अपनी 12वी कक्षा के कला संकाय का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने आज बोर्ड आॅफिस में परीक्षा परिणाम जारी किया और परीक्षा में सफल होने वाल सभी परिक्षार्थियों को बधाई दी है। 12th arts 2018 result में इस बार ​परीक्षा परिणाम कुल 88.89 प्रतिशत रहा है, जिसमें इस बार फिर से छात्राओं ने बाजी मारी है।

गौरतलब है कि 12वीं आर्ट्स की परीक्षा में कुल 5,37,229 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिसमें से पास होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत कुल 88.89 रहा है। इनमें से छात्राओं का परीक्षा परिणाम जहां 91.46 प्रतिशत रहा, वहीं छात्रों का परिणाम 86.47 प्रतिशत रहा। वहीं सरकारी स्कूलों की अपेक्षा प्राइवेट स्कूलों को परीक्षा परिणाम 1.5 फीसदी ज्यादा रहा है।

12वीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है, जिसे देखने के लिए स्टूडेंट्स राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर विजिट करें। वहीं http://rajresults.nic.in/artsbser18raj.htm पर अपना रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए आपको "RESULT" <स्पेस> RAJ12A <स्पेस> रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजना होगा।

No comments