Breaking News

अन्तर रेंज पुलिस हाॅकी प्रतियोगिता 2 से 4 जुलाई तक अजमेर में

अजमेर। राजस्थान पुलिस की अन्तर रेंज हाॅकी प्रतियोगिता 2 से 4 जुलाई तक अजमेर में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी कर ली गई है। आयोजन के लिए गठित समिति की अध्यक्ष पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल होंगी। जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह आयोजन सचिव रहेंगे। उनके साथ जिला पुलिस अधीक्षक नागौर परिस देशमुख, जिला पुलिस अधीक्षक टोंक योगेश दाधीच एवं पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा प्रदीप मोहन शर्मा सदस्य रहेंगे।

इसी तरह प्रतियोगिता के लिए तकनीक एवं चयन समिति, आवास, भोजन एवं परिवहन समिति, प्रचार समिति, मेडिकल समिति, ग्राउण्ड समिति, जूरी आॅफ आॅनर एण्ड अपील समिति तथा पारिपोषित वितरण समिति का गठन किया गया है।

No comments