सिंधी प्रतिभाओं का सम्मान 24 को
जोधपुर। समाजसेवी पुरूशोतम दास होतचंदानी व लक्ष्मण दास कलवानी की स्मृति में संत नामदेव ट्रस्ट व पुज्य सिंधी सैन्ट्रल पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में सिंधी प्रतिभाओं को गोल्ड व सिल्वर मेडल से 24 जून को शहीद हेमू कालानी चौराहे के पास स्थित सिंधु भवन में सम्मानित किया जाएगा।
जेठानन्द लालवानी ने बताया कि वर्ष 2018 के परीक्षा परिणाम दसवीं एवं बारहवीं के रिजल्ट में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त वालो को गोल्ड मेडल व तथा 85 प्रतिशत से अधिक अंक वालो को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाएगा साथ ही गुलाब राय ईश्वरी देवी ठारवानी की स्मृति में सभी प्रतिभाओं को नकद राशि भेंट की जाएगी।
कार्यक्रम के बेनर का विमोचन सिंधु भवन में शुक्रवार को किया गया। पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी, ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी, कार्यक्रम संयोजक महेश खेतानी, प्रभु ठारवानी, कमलेश लिमानी, भरत आवतानी, दीपक मोहनानी, दौलत धनकानी, रामचन्द्र गुरनानी, नरेन्द्र फितानी, जय कृपलानी, किशोर चंगुलानी, तेजु मनवानी आदि द्वारा बेनर का विमोचन किया गया।
जेठानन्द लालवानी ने बताया कि वर्ष 2018 के परीक्षा परिणाम दसवीं एवं बारहवीं के रिजल्ट में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त वालो को गोल्ड मेडल व तथा 85 प्रतिशत से अधिक अंक वालो को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाएगा साथ ही गुलाब राय ईश्वरी देवी ठारवानी की स्मृति में सभी प्रतिभाओं को नकद राशि भेंट की जाएगी।
कार्यक्रम के बेनर का विमोचन सिंधु भवन में शुक्रवार को किया गया। पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी, ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी, कार्यक्रम संयोजक महेश खेतानी, प्रभु ठारवानी, कमलेश लिमानी, भरत आवतानी, दीपक मोहनानी, दौलत धनकानी, रामचन्द्र गुरनानी, नरेन्द्र फितानी, जय कृपलानी, किशोर चंगुलानी, तेजु मनवानी आदि द्वारा बेनर का विमोचन किया गया।
No comments