सिंधी बाल संस्कार शिविर 7 से, पोस्टर का विमोचन
जोधपुर। भारतीय सिंधु सभा राजस्थान की जिला शाखा जोधपुर और पूज्य झूलेलाल सेवा समिति ट्रस्ट शक्ति नगर कि ओर से छः दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन सात जून से झूलेलाल मंदिर शक्तिनगर में 7 जून से शुरू होगा जिसमें सिंधी भाषा, साहित्य , संगीत सहित कई गतिविधियाॅ संचालित की जाएगी।
इस शिविर के पोस्टर का विमोचन सभा के पदाधिकारियो द्वारा किया गया इस अवसर पर सभा प्रभारी तीर्थ डोडवानी, सभा अघ्यक्ष डाॅ. प्रदीप गेहानी, क्षेत्रीय पंचायत अध्यक्ष लख्मीचंद किशनानी, सचिव गोपी जनवानी, शिविर संयोजक दीपक जनवानी, मनोज ईश्वर किशनानी आदि द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया।
इस शिविर के पोस्टर का विमोचन सभा के पदाधिकारियो द्वारा किया गया इस अवसर पर सभा प्रभारी तीर्थ डोडवानी, सभा अघ्यक्ष डाॅ. प्रदीप गेहानी, क्षेत्रीय पंचायत अध्यक्ष लख्मीचंद किशनानी, सचिव गोपी जनवानी, शिविर संयोजक दीपक जनवानी, मनोज ईश्वर किशनानी आदि द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया।
No comments