Breaking News

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न, 78 लोगो ने उठाया लाभ

अजमेर। लॉयनेस क्लब अजमेर एवं वैलनेस पैथकेअर के सयुंक्त तत्वावधान में निशुल्क जांच शिविर रविवार को कोटड़ा स्थित फ्लोरेंस अपार्टमेंट लैब में संपन्न हुआ । क्लब अध्यक्ष सीमा शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत शिविर का शुभारंभ लायंस क्लब के प्रान्तपाल लायन सतीश बंसल एवम लॉयनेस प्रांतीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने किया ।

इस अवसर पर प्रान्तपाल ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने से हमे किसी भी आकस्मिक गंभीर बीमारी से सचेत हो सकते है । इसके लिए समय समय पर शरीर की जांच होते रहना जरूरी है।  वैलनेस पैथकेअर के प्रबंधक आशीष सारस्वत के अनुसार शिविर में 78 लोगो ने अपनी आवश्कतानुसार पांच सौ रुपये तक की निशुल्क जांच कराई । पैथलेब के एमडी सुनील दुग्गल , सीमा मेघवाल, लायंस क्लब उमंग के चार्टर अध्यक्ष लायन राजेन्द्र गांधी भी शिविर में मौजूद थे । क्लब सचिव ललिता सेठी ने बताया कि शिविर में क्षेत्रवासियो के अलावा आमजन ने भी भाग लिया। अंत मे जाग्रति केवलरमानी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

No comments