Breaking News

ईद-उल-फितर पर नमाज का समय घोषित

अजमेर। ईदुलफितर की नमाज की समय सारिणी दरगाह कमेठी द्वारा घोषित की गई है। दरगाह कमेठी के नाजिम ने बताया कि चांद दिखने के अनुसार ईदुलफितर शनिवार अथवा रविवार को मनायी जाएगी।

इस अवसर पर जामा मस्जिद शाहजहानी में प्रातः 8 बजे, कलन्दरी मस्जिद में प्रातः 8.30 बजे, संदली मस्जिद तथा कलेक्ट्रेट मस्जिद में प्रातः 8.45 बजे,  केशनगंज ईदगाह में प्रातः 9 बजे एवं सूफी मस्जिद सोमलपुर और घंटा घर मस्जिद प्रातः 9.30 बजे नमाज होगी।

No comments