Breaking News

शिविरों में आम जन को राहत पहुंचाए : कलेक्टर

अजमेर।  जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आम जन को राजस्व मामलों  सहित अन्य समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से राजस्व लोक अदालत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी विभाग अपनी सहभागिता अपनाते हुए अधिक से अधिक लोगों को राहत पहुंचाए।

जिला कलेक्टर शुक्रवार को पीसांगन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पिचोलिया में आयोजित राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार शिविर की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने प्रत्येक विभाग के काऊण्टर पर जाकर प्रगति की जानकारी ली वहीं लोगों की जन समस्यायें सुन मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।

शिविर प्रभारी एवं पीसांगन की उपखण्ड अधिकारी सुमनदेवी ने बताया कि पिचोलिया शिविर में कुल 265 नामांन्तरकरण हुए है जबकि 130 नकल,  6 बंटवारा, 10 पुराने कोर्ट केस, एनएफएसए योजना में प्राप्त आवेदन 38, दिव्यांगों को मौके पर ही प्रमाण पत्र वितरित 7, उज्जवला गैस कनेक्शन 41, कृषि बीज मिनी किट वितरण  20, पैंशन आवेदन पत्र 7 तथा 10 पट्टे भी वितरित किये गये।

No comments