सिंधी गीत संगीत गायक दीवाना को आज संगीतमय श्रद्धांजलि
अजमेर। सिंधी गीत संगीत, भजन गायक देवीदास दीवाना उर्फ दाऊ लाल भागनानी को शनिवार को अजयमेरू प्रैस क्लब में संगीतमय श्रद्धांजलि दी जाएगी। दीवाना का पिछले दिनों निधन हो गया। वे प्रैस क्लब के सदस्य भी थे। दीवाना मशहूर फिल्म स्टार स्वर्गीय शम्मी कपूर पर फिल्माए गए गीतों को बेहतरीन अंदाज में गाते थे। इसीलिए उन्हें अजमेर का शम्मी कपूर भी कहते थे। क्लब में दोपहर एक बजे बाद हर शनिवार होने वाले गीत संगीत के कार्यक्रम के तहत उन्हें श्रद्धांजिल दी जाएगी।
No comments