दूसरे की खुशी आपकी आत्मसंतुष्टि है : आभा गांधी
अजमेर । लॉयनेस क्लब प्रान्त 3233 ई 2 की प्रान्तीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि सेवा करने के बाद जरूरतमंद के चेहरे पर झलकी खुशी ही आपकी आत्मसंतुष्टि है । सेवा का पैमाना हम माप नही सकते लेकिन किसी को मिली संतुष्टि आपकी सेवा का प्रतिफल है । जिसका कोई मोल नही है । श्रीमती गांधी लॉयनेस क्लब अजमेर द्वारा जरूरतमंद महिला को व्हीलचेयर देने के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी ।
इस अवसर पर लॉयनेस क्लब की अध्यक्ष सीमा शर्मा, जागृति केवलरमानी, मधु फतेहपुरिया, वीना तोलानी, लायंस क्लब उमंग के चार्टर अध्यक्ष एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी सहित अन्य मौजूद दे। अंत मे स्म्रति ओझा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर लॉयनेस क्लब की अध्यक्ष सीमा शर्मा, जागृति केवलरमानी, मधु फतेहपुरिया, वीना तोलानी, लायंस क्लब उमंग के चार्टर अध्यक्ष एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी सहित अन्य मौजूद दे। अंत मे स्म्रति ओझा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
No comments