सिंधी गायन प्रतियोगिता संपन्न, जोधपुर के लालवानी व लिमानी का किया सम्मान
जोधपुर। अखिल भारतीय सिंधी अकादमी का तीन दिवसीय सम्मेलन उदयपुर मे संपन्न हुआ। जिसमें महाराश्ट्र, छतीसगढ़, दिल्ली, मध्यप्रदेष, गुजरात सिंधी अकादमी तथा राष्ट्रीय सिंधी भाशा विकास परिषद के पदाधिकारियों द्वारा सिंधी भाषा, साहित्य, संगीत आदि पर मंथन व विचार विमर्श किये गए।
इस अवसर पर राज्य स्तरीय सिंधी गायन प्रतियोगिता का रंगारंग समापन भी किया गया। राजस्थान सिंधी अकादमी अध्यक्ष हरीश राजानी राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त ने बताया कि प्रथम स्थान पर गौरव चंदानी खैरथल रहे जिन्हें प्रथम सिंधु आइडल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। द्वितीय पुरस्कार खैरथल अलवर के ही दीपक लखवानी ने व तृतीय पुरस्कार अजमेर की मुस्कान कोटवानी ने हासिल किया।
अकादमी सचिव ईश्वर लाल मोरवानी ने बताया कि समारोह मे जोधपुर के युवा समाजसेवी एवं सिंधी आइडल संयोजक जेठानन्द लालवानी व कमलेश लिमानी को अकादमी की ओर से शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान अकादमी अध्यक्ष हरीश राजानी व क्षेत्रीय सिंधी पंचायत पदाधिकारियों द्वारा दिया गया। इस अवसर पर योगेश चंगुलानी, मनोज मामनानी, भरत पहलवानी, विशाल सोनी का भी स्वागत किया गया।
इस अवसर पर राज्य स्तरीय सिंधी गायन प्रतियोगिता का रंगारंग समापन भी किया गया। राजस्थान सिंधी अकादमी अध्यक्ष हरीश राजानी राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त ने बताया कि प्रथम स्थान पर गौरव चंदानी खैरथल रहे जिन्हें प्रथम सिंधु आइडल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। द्वितीय पुरस्कार खैरथल अलवर के ही दीपक लखवानी ने व तृतीय पुरस्कार अजमेर की मुस्कान कोटवानी ने हासिल किया।
अकादमी सचिव ईश्वर लाल मोरवानी ने बताया कि समारोह मे जोधपुर के युवा समाजसेवी एवं सिंधी आइडल संयोजक जेठानन्द लालवानी व कमलेश लिमानी को अकादमी की ओर से शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान अकादमी अध्यक्ष हरीश राजानी व क्षेत्रीय सिंधी पंचायत पदाधिकारियों द्वारा दिया गया। इस अवसर पर योगेश चंगुलानी, मनोज मामनानी, भरत पहलवानी, विशाल सोनी का भी स्वागत किया गया।
No comments