Breaking News

अजयमेरु प्रैस क्लब के रोजा इफ्तार का हुआ आयोजन

अजमेर। अजयमेरू प्रैस क्लब द्वारा सोमवार की शाम क्लब परिसर में आयोजित की रोजा इफ्तार पार्टी में गंगा जमनी तहजीब झलकी। सभी धर्मों के लोगों ने मुस्लिम भाईयों के साथ बैठकर इफ्तारी की।

इफ्तारी में दरगाह के खादिमों की प्रमुख संस्था अंजुमन सैयद जादगान के सदर हाजी सैयद मोइन हुसैन चिश्ती, सचिव सैयद वाहिद हुसैन अंगाराशाह, संयुक्त सचिव सैयद मुसब्बिर हुसैन चिश्ती, अंजुमन शेखजादगान के संयुक्त सचिव शेखजादा शफीकुर्रहमान चिश्ती, सचिव शेखजादा डॉ. माजिद चिश्ती, कोषाध्यक्ष हाजी वसीमुद्दीन चिश्ती, दरगाह दीवान के पुत्र सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती, तारागढ़ दरगाह इंतजामिया कमेटी के सदर मोहसिन अली सुल्तानी, डॉ. नवाजुल हक, कांग्रेस नेता पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, पूर्व विधायक ललित भाटी, वरिष्ठ नेता एडवोकेट राजेश टंडन, यूआईटी के पूर्व सदर धर्मेश जैन, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विजय जैन, महासचिव आरिफ हुसैन, प्रमिला कौशिक, युवक कांग्रेस नेता शब्बीर खान, आजाद खान, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सबा खान, अरुणा कच्छावा, शहर जिला अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष अब्दुल रशीद, फादर हीरालाल मैसी, दिलीप सिंह छाबड़ा, नजमी फारूकी एडवोकेट, जमीअतुल कुरैश के शहर अध्यक्ष इलियास कुरैशी, गरीब नवाज सूफी मिशन सोसायटी के अध्यक्ष शेखजादा जुल्फीकार चिश्ती, पीर सैयद फखर काजमी, सैयद सादिक अली चिश्ती, पार्षद सैयद आमाद चिश्ती, हाजी सरवर सिद्दीकी, नइम खान, हाजी उम्रदराज कुरैशी, एडवोकेट नवाब कुरैशी सहित बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य, मीडियाकर्मी मौजूद थे। मौलाना रजब अली ने मगरिब की नमाज अदा करवाई और बाद में सूबे में अमन व खुशहाली की दुआ की।

दरगाह सीओ का अभिनंदन

दरगाह सीओ ओम प्रकाश मीणा का इस अवसर पर क्लब की ओर से पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र चौहान और राजेंद्र गुंजल ने शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।

अतिथियों और सदस्यों को जानमाज भेंट की: इफ्तार पार्टी के बाद क्लब अध्यक्ष प्रतापसिंह सनकत ने सभी का स्वागत किया। क्लब के वरिष्ठ सदस्य अब्दुल सलाम के सहयोग से क्लब की ओर प्रमुख अतिथियों और क्लब के मुस्लिम सदस्यों को जानमाज भेंट की गई।

No comments