स्कूटी वितरण के लिए आवेदन आमंत्रित
अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 2017-18 की कक्षा-10, प्रवेशिका, कक्षा-12 की कला, विज्ञान, वाणिज्य व वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली आर्थिक पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को राजस्थान सरकार द्वारा विद्यालयों में स्कूटी वितरण किया जायेगा।
शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि सामान्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग की जिन छात्राओं के परिवार की वित्तीय वर्ष 2017-18 में सकल कुल वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रूपये से कम हो, उनको निःशुल्क स्कूटी वितरीत की जायेगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रमाण-पत्रों के साथ संबंधित विद्यालयों में जमा कराने होंगे।
शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि सामान्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग की जिन छात्राओं के परिवार की वित्तीय वर्ष 2017-18 में सकल कुल वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रूपये से कम हो, उनको निःशुल्क स्कूटी वितरीत की जायेगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रमाण-पत्रों के साथ संबंधित विद्यालयों में जमा कराने होंगे।
आवेदन पत्र राज्य के संबंधित जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक प्रथम व विभागीय वेबसाइट www.education.rajasthan.gov.in यां www.rajrmsa.nic.in पर निःशुल्क उपलब्ध है। आवेदन पत्र 16 जुलाई तक शाला समय में संबंधित विद्यालय सरकारी/निजी में जहां से छात्रा ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, वहाँ जमा करवाने होंगे।
No comments