Breaking News

जेएलएन मेडिकल कॉलेज में रैगिंग निरोधक समिति गठित

अजमेर। जेएलएन मेडिकल कॉलेज में रैगिंग निरोधक समिति का गठन कर अतिरिक्त प्रधानाचार्य प्रथम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
   
मेडिकल कॉलेज क प्रधानाचार्य डॉ. आर.के.गोखरू ने बताया कि महाविद्यालय में जीव रसायन विभाग के प्रोफेसर डॉ. जी.जी.कौशिक को शैक्षिक वर्ष 2018-19 के लिए रैगिंग निरोधक समिति के संयोजक एवं रैगिंग निरोधक गतिविधियों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। रैगिंग के संबंध में किसी प्रकार की शिकायत के संबंध में इनसे सम्पर्क किया जा सकता है।
   
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्षों की बैठक लेकर वरिष्ठ विद्यार्थियों को नए विद्यार्थियों के साथ जिम्मेदारी पूर्ण एवं सहयोगात्मक व्यवहार करने के लिए पाबंद किया गया है। नए विद्यार्थियों के साथ दुव्यवर्हार करने की स्थिति में उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

No comments