Breaking News

200 विद्यार्थियों को शाला गणवेश वितरित

अजमेर। लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा दो अलग अलग स्कूल में 50 हज़ार मूल्य की 200 से अधिक जरूरतमंद बच्चो को उच्च क्वालिटी की शाला गणवेश प्रदान की गई । क्लब सचिव लायन राकेश शर्मा ने बताया कि ग्राम लोहाखान स्थित राज. उच्च मा. विद्यालय में 150 बच्चो और मदार स्थित स्कूल में 60 बच्चो को शाला गणवेश वितरित की गई ।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष वी.के. पाठक, संभागीय अध्यक्ष अजय गोयल, मोतीलाल माथुर , प्रवीण गुप्ता, सतीश शुक्ला, रियाज़ मंसूरी, संजय चावला सहित शाला स्टाफ मौजूद थे। इससे पूर्व शाला प्रधानाचार्य रचना जैन एवम शक्ति सिंह ने सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। अंत में क्लब कोषाध्यक्ष अमित प्रभा शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

No comments