72वां स्वाधीनता दिवस समारोह : जिला स्तरीय समारोह में शिक्षा राज्यमंत्री ने किया झंडारोहण
अजमेर। अजमेर जिला मुख्यालय पर 72वां स्वाधीनता दिवस समारोह पटेल मैदान में आयोजित किया गया जहां शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा 156 व्यक्तियों को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलेक्टर अबु सूफियान चौहान ने किया।
मुख्य अतिथि ने समारोह में परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में स्वतंत्रता सैनानियों एवं वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सामूहिक नृत्य, लोक नृत्य एवं व्यायाम के प्रदर्शन किए गए। जिसकी उपस्थित अपार जन समूह ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
देवनानी ने अपने संबोधन में कहा कि इस आजादी के लिये अनगिनत वीर वीरांगनाओ ने जो लड़ाई लड़ी उसी का परिणाम है कि हम खुली हवा में आजादी की सांस ले पा रहे हैं। इस मिली आजादी के लिये वीर सावरकर ने काला पानी झेला था, भगतसिंह, राजगुरू, रामप्रसाद, अशफाकउल्ला ने फांसी को चूमा था, सुभाषचन्द बोस ने देश विदेश में मेहनत कर आजाद हिन्द फौज का गठन किया था। महात्मा गांधी ने जन को लेकर बड़ा आन्दोलन चलाया।
उन्होंने कहा कि आज का दिन स्वतंत्रता के जश्न के साथ साथ उन शहिदो को नमन करने का भी है जिन्होने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर आजादी की हमे सौगात दी। आजादी के सेनानियो ने इस भारत के उत्थान हेतु बहुत सारे सपने देखे थे - यह देश भय, भूख, भ्रष्टाचार जातिवाद से मुक्त होकर स्वतन्त्रराष्ट्र के रूप में फिर से पूरी दुनिया में अपने जीवन मूल्यों के साथ सोने की चिड़िया व विश्वगुरू के स्थान पर प्रतिस्थापित होगा।
उन्होंने कहा कि हम सबके लिये यह सुखद सौभाग्य है कि देश को नरेन्द्र मोदी जैसा स्वप्नदृष्टा प्रधानमंत्री मिला है । उनके कुशल नेतृत्व में देश में कदम दर कदम विकास हुआ है। गरीबों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, बुजर्गो सब की सुध ली है। देश में यह पहली सरकार है जिस पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पाया है। महिलाओं के सशक्तिकरण व सम्मान देने हेतु प्रधानमंतरी उज्जवला योजना प्रारंभ कर लगभग 8 करोड़ 50 लाख गरीब परिवारों की महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिये है जिससे उनकी धुंअे से आंखे व स्वास्थ्य की सुरक्षा हो सके।
परेड, व्यायाम एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
स्वाधीनता दिवस समारोह में परेड, व्यायाम एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट के परेड कमांडर संचित निरीक्षक सुरेश कुमार डाबरिया थे। केन्द्रीय रिर्जव पुलिस दल ने उप निरीक्षक आनन्दराम प्रजापत, हाड़ी रानी बटालियन ने प्लाटून कमाण्डर उर्मिला राज, राजस्थान पुलिस पुरूष प्लाटून ने एसआई महावीर प्रसाद चौधरी, राजस्थान पुलिस महिला प्लाटून ने एसआई ममता, होमगार्ड पुरूष प्लाटून ने प्लाटून कमांडर धर्मीचंद, होमगार्ड महिला प्लाटून ने महिला कांसटेबल अनोप कंवर, एनसीसी आर्मी विंग ने मुकेश छाबा, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल ने श्री सुन्दरम कुमार पाण्डे, हरिसुन्दर बालिका विद्यालय ने भावना परिहार, वसुन्धरा रेंजर ओपन टीम ने विनिता, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल ने तानिया भारद्वाज, सावित्री बालिका ने कल्पना के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया। परेड में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल प्रथम, स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय द्वितीय तथा सावित्री स्कूल तृतीय स्थान पर रही।
इसी प्रकार 8 बैण्ड समूहों ने अपने कौमी तराने प्रस्तुत किए। इसमें गुरूकुल सीनियर सैकण्डरी स्कूल का बैण्ड प्रथम, सेंट स्टीफन स्कूल का बैण्ड द्वितीय तथा हरीसुन्दर बालिका विद्यालय का बैण्ड तृतीय स्थान पर रहा। केन्द्रीय पुलिस बल ने श्री मुस्ताक अहमद राजस्थान पुलिस ने अशोक कुमार, सेंट स्टीफन के बैण्ड ने श्री चेतन्य गौड, सेंट पॉल स्कूल ने देवेन्द्र मुलचन्दानी, एचकेएच स्कूल बैण्ड ने समग्र, हरी सुन्दर बालिका बैण्ड ने हर्षा सोनी, गुरूकुल स्कूल बैण्ड ने जयश शर्मा तथा विवेकानन्द मॉडल स्कूल ने जतिन के नेतृत्व में बैण्ड वादन प्रस्तुत किया।
इस मौके पर अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, महापौर धर्मेंद्र गहलोत, अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी, महानिरीक्षक पुलिस बीजू जॉर्ज जोसफ, जिला कलेक्टर आरती डोगरा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के.के.शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य समारोह से पूर्व समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी एवं जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने शहीद स्मारक पहुंच कर शहीदों की स्मृति में पुष्प चक्र अर्पित किए।
मुख्य अतिथि ने समारोह में परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में स्वतंत्रता सैनानियों एवं वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सामूहिक नृत्य, लोक नृत्य एवं व्यायाम के प्रदर्शन किए गए। जिसकी उपस्थित अपार जन समूह ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
देवनानी ने अपने संबोधन में कहा कि इस आजादी के लिये अनगिनत वीर वीरांगनाओ ने जो लड़ाई लड़ी उसी का परिणाम है कि हम खुली हवा में आजादी की सांस ले पा रहे हैं। इस मिली आजादी के लिये वीर सावरकर ने काला पानी झेला था, भगतसिंह, राजगुरू, रामप्रसाद, अशफाकउल्ला ने फांसी को चूमा था, सुभाषचन्द बोस ने देश विदेश में मेहनत कर आजाद हिन्द फौज का गठन किया था। महात्मा गांधी ने जन को लेकर बड़ा आन्दोलन चलाया।
उन्होंने कहा कि आज का दिन स्वतंत्रता के जश्न के साथ साथ उन शहिदो को नमन करने का भी है जिन्होने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर आजादी की हमे सौगात दी। आजादी के सेनानियो ने इस भारत के उत्थान हेतु बहुत सारे सपने देखे थे - यह देश भय, भूख, भ्रष्टाचार जातिवाद से मुक्त होकर स्वतन्त्रराष्ट्र के रूप में फिर से पूरी दुनिया में अपने जीवन मूल्यों के साथ सोने की चिड़िया व विश्वगुरू के स्थान पर प्रतिस्थापित होगा।
उन्होंने कहा कि हम सबके लिये यह सुखद सौभाग्य है कि देश को नरेन्द्र मोदी जैसा स्वप्नदृष्टा प्रधानमंत्री मिला है । उनके कुशल नेतृत्व में देश में कदम दर कदम विकास हुआ है। गरीबों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, बुजर्गो सब की सुध ली है। देश में यह पहली सरकार है जिस पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पाया है। महिलाओं के सशक्तिकरण व सम्मान देने हेतु प्रधानमंतरी उज्जवला योजना प्रारंभ कर लगभग 8 करोड़ 50 लाख गरीब परिवारों की महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिये है जिससे उनकी धुंअे से आंखे व स्वास्थ्य की सुरक्षा हो सके।
परेड, व्यायाम एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
स्वाधीनता दिवस समारोह में परेड, व्यायाम एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट के परेड कमांडर संचित निरीक्षक सुरेश कुमार डाबरिया थे। केन्द्रीय रिर्जव पुलिस दल ने उप निरीक्षक आनन्दराम प्रजापत, हाड़ी रानी बटालियन ने प्लाटून कमाण्डर उर्मिला राज, राजस्थान पुलिस पुरूष प्लाटून ने एसआई महावीर प्रसाद चौधरी, राजस्थान पुलिस महिला प्लाटून ने एसआई ममता, होमगार्ड पुरूष प्लाटून ने प्लाटून कमांडर धर्मीचंद, होमगार्ड महिला प्लाटून ने महिला कांसटेबल अनोप कंवर, एनसीसी आर्मी विंग ने मुकेश छाबा, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल ने श्री सुन्दरम कुमार पाण्डे, हरिसुन्दर बालिका विद्यालय ने भावना परिहार, वसुन्धरा रेंजर ओपन टीम ने विनिता, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल ने तानिया भारद्वाज, सावित्री बालिका ने कल्पना के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया। परेड में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल प्रथम, स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय द्वितीय तथा सावित्री स्कूल तृतीय स्थान पर रही।
इसी प्रकार 8 बैण्ड समूहों ने अपने कौमी तराने प्रस्तुत किए। इसमें गुरूकुल सीनियर सैकण्डरी स्कूल का बैण्ड प्रथम, सेंट स्टीफन स्कूल का बैण्ड द्वितीय तथा हरीसुन्दर बालिका विद्यालय का बैण्ड तृतीय स्थान पर रहा। केन्द्रीय पुलिस बल ने श्री मुस्ताक अहमद राजस्थान पुलिस ने अशोक कुमार, सेंट स्टीफन के बैण्ड ने श्री चेतन्य गौड, सेंट पॉल स्कूल ने देवेन्द्र मुलचन्दानी, एचकेएच स्कूल बैण्ड ने समग्र, हरी सुन्दर बालिका बैण्ड ने हर्षा सोनी, गुरूकुल स्कूल बैण्ड ने जयश शर्मा तथा विवेकानन्द मॉडल स्कूल ने जतिन के नेतृत्व में बैण्ड वादन प्रस्तुत किया।
इस मौके पर अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, महापौर धर्मेंद्र गहलोत, अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी, महानिरीक्षक पुलिस बीजू जॉर्ज जोसफ, जिला कलेक्टर आरती डोगरा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के.के.शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य समारोह से पूर्व समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी एवं जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने शहीद स्मारक पहुंच कर शहीदों की स्मृति में पुष्प चक्र अर्पित किए।
No comments