Breaking News

बीसलपुर का पानी है शुद्ध

अजमेर। बीसलपुर का पानी जांच के उपरान्त शुद्ध एवं मानक गुणवत्ता युक्त पाया गया है।
   
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर आरती डोगरा के निर्देशानुसार बीसलपुर बांध के पानी का सैंपल एक अगस्त को लिए गए थे। इन जल के नमूनों की विभागीय प्रयोगशाला में जाँच कराई गई। जाँच रिपोर्ट में ई-कोलाई नामक बैक्टिरिया की मात्रा शून्य पाई गई। उन्होंने बताया कि जलदाय विभाग द्वारा बीसलपुर बांध से प्राप्त जल का केकड़ी व बघेरा फिल्टर प्लान्ट पर समुचित ट्रीटमेंट के उपरान्त मानक गुणवता वाले पीने योग्य शुद्ध जल का वितरण किया जा रहा है।

No comments