सिंधी परिवारों में नागपंचमी को नहीं जला चूल्हा मनाया गोगड़ा पर्व
जोधपुर। सिंधी समाज की ओर से 15 अगस्त बुधवार गोगड़ा पर्व को श्रद्वा के साथ मनाया गया। पुर्व संध्या मंगलवार को महिलाओं द्वारा बनाए गए व्यंजनों का ठंडे का भोग गोगलदेव मंदिर व कंटीले व पीपल के वृक्ष का पुजन किया गया।
पं. रमेंश होतचन्द शर्मा महाराज ने बताया कि इस अवसर पर मीठी रोट (मिठी मानी), दही बड़े, खीर पुड़ी, मीठे व नमकीन पकवान आदि का भोग चढ़ाकर परिवारजनों ने प्रसादी ग्रहण की। 14 सेक्टर स्थित मारवाड़ अपार्टमेंट के पास नाग देवता मंदिर में कई भक्तों द्वारा प्रसादी, दुध चढ़ाया गया। जेठानन्द लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर पुजारी द्वारा महाआरती की गई।
पं. रमेंश होतचन्द शर्मा महाराज ने बताया कि इस अवसर पर मीठी रोट (मिठी मानी), दही बड़े, खीर पुड़ी, मीठे व नमकीन पकवान आदि का भोग चढ़ाकर परिवारजनों ने प्रसादी ग्रहण की। 14 सेक्टर स्थित मारवाड़ अपार्टमेंट के पास नाग देवता मंदिर में कई भक्तों द्वारा प्रसादी, दुध चढ़ाया गया। जेठानन्द लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर पुजारी द्वारा महाआरती की गई।
No comments