सिंधु महादेव मंदिर में सजी बर्फानी बाबा की झांकी
जोधपुर। सरदारपुरा शहीद हेमू कालानी चौराहे के पास स्थित सिंधु भवन के सिंधु महादेव मंदिर में सावन के सोमवार के अवसर पर शाम 7 बजे शिव भोलेनाथ बर्फानी बाबा की झांकी सजांई गई।
सिंधु भवन अध्यक्ष मुरली गंगवानी व महासचिव राम तोलानी ने बताया कि पंडित अमित ओझा के नेतृत्व में महारूद्राअभिषेक का आयोजन किया गया। शिवलिंग पर फूलमंडली सजाई गई। इस अवसर पर सिंधी पंचायतों के पदाधिकारीयों द्वारा महाआरती की गई।
सिंधु भवन अध्यक्ष मुरली गंगवानी व महासचिव राम तोलानी ने बताया कि पंडित अमित ओझा के नेतृत्व में महारूद्राअभिषेक का आयोजन किया गया। शिवलिंग पर फूलमंडली सजाई गई। इस अवसर पर सिंधी पंचायतों के पदाधिकारीयों द्वारा महाआरती की गई।
No comments