Breaking News

सिंधु महादेव मंदिर में मनाई गई नाग पंचमी

जोधपुर। सरदारपुरा शहीद हेमू कालानी चौराहे के पास स्थित सिंधु महादेव मंदिर में गुरूवार को नाग पंचमी मनाई गई।

इस अवसर पर पंडित अमित ओझा के सान्निधीय में सुबह शिवलिंग पर पंचामृत अभिषेक किया गया तथा कार्लसर्प दोष निवारण पुजा की गई। शाम को शिवलिंग पर नागदेवता की फूलमंडली सजाई गई। इस अवसर पर राम तोलानी, तेजू मनवानी, भरत आवतानी, रामचन्द्र गुरनानी उपस्थित थे।

No comments