वृक्ष ही हमारे सबसे बड़े मित्र : बंसल
अजमेर । विश्व मित्रता दिवस पर लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा पौधरोपण कर उन्हें अपना मित्र बनाते हुए उन्हें रक्षा सूत्र बांधा। क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र पाठक ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब इंटरनेशनल के 3233 के मल्टीपल कॉउन्सिल सेकेट्री सतीश बंसल थे। इस अवसर पर बंसल ने कहा कि आज के जहरीले वातावरण में वृक्ष ही हमारे सच्चे मित्र है । अगर ये जीवित रहे तो हम सुरक्षित रहेंगे। सही अर्थों में स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए वृक्षों को अपना अभिन्न मित्र बनाकर उनकी सुरक्षा करनी होगी ।
क्लब कोषाध्यक्ष अमितप्रभा शुक्ला ने बताया कि लायंस क्लब वेस्ट द्वारा रीजनल कॉलेज नई चौपाटी पर नीम, गुलमोहर, एलेंसिया, शीशम, अशोक आदि के 7-8 फुट के छायादार पौधे लगाए गए । साथ ही उनको रक्षा सूत्र बांधकर सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रवीण गुप्ता, जे एल अग्रवाल, सतीश गुप्ता, धीरज गोयल, साकेत बंसल, नितेश बंसल, सतीश शुक्ल,राजेन्द्र गांधी सहित अन्य लोग उपस्तिथ थे
क्लब कोषाध्यक्ष अमितप्रभा शुक्ला ने बताया कि लायंस क्लब वेस्ट द्वारा रीजनल कॉलेज नई चौपाटी पर नीम, गुलमोहर, एलेंसिया, शीशम, अशोक आदि के 7-8 फुट के छायादार पौधे लगाए गए । साथ ही उनको रक्षा सूत्र बांधकर सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रवीण गुप्ता, जे एल अग्रवाल, सतीश गुप्ता, धीरज गोयल, साकेत बंसल, नितेश बंसल, सतीश शुक्ल,राजेन्द्र गांधी सहित अन्य लोग उपस्तिथ थे
No comments