हारमोनी मैराथन का आयोजन मंगलवार को
अजमेर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले के दौरान ख्वजा साहब की दरगाह से पुष्कर तक हारमोनी मैराथन का आयोजन मंगलवार को प्रातः 6 बजे से किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अबु सूफियान चौहान ने बताया कि पुष्कर मेले के दौरान तीसरी बार हारमोनी दौड का आयोजन होगा। यह मैराथन ख्वाजा साहब की दरगाह से आरम्भ होकर ब्रह्मा मन्दिर तक जाएगी। जो मेला मैदान पुष्कर में सम्पन्न होगी। इस का रन धावकों के लिए लगभग 21 किलोमीटर का रहेगा। स्कूली विद्यार्थियों के लिए मिनी मैराथन तीन किलोमीटर की होगी। यह दरगाह से चौपाटी तक होगी। विद्यार्थियों को यही पर प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 200 व्यक्तियों ने अपने नामांकन करवाए हैं। इसके अलावा राज्य आपदा मोचक दल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के ग्रुप प्रथम एवं द्वितीय, राजस्थान पुलिस, हाडीरानी बटालियन, आयकर विभाग एवं सिविल डिफेंस के लगभग 600 धावक तथा आम नागरिक भी मैराथन में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि हारमोनी मैराथन के माध्यम से मतदान का संदेश भी दिया जाएगा। नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक करने में इस दौड़ की विशेष भूमिका रहेगी। सम्पूर्ण मैराथन मार्ग पर 10 स्थानों पर धावकों के लिए ड्रिंक्स की व्यवस्था की गई है। हारमोनी मैराथन का समापन पुष्कर स्थित मेला मैदान में होगा। हारमोनी मैराथन तथा मिनी मैराथन के विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ ही समस्त प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किया जाएगा।
No comments