Breaking News

अजमेर में स्वीप धात्री महिला मेला और स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अजमेर। विधानसभा आम चुनाव के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों एवं सरगम सप्ताह के तहत आज पूरे जिले में महिलाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए । कार्यक्रम की थीम ‘‘म्हारो वोट, म्हारो हक’’ रखी गई। जिले में विभिन्न स्थानों पर रंगोली सजाई गई। अजमेर में स्वीप धात्री महिला मेला एवं स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
   
सरगम सप्ताह के तहत अजमेर में आदर्श नगर स्थित दीपमाला पागारानी चिकित्सालय परिसर में आयोजित धात्री महिला मेला एवं स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा थी। मेले में आशा से दुगुनी संख्या में उमड़ी धात्री माताएं मतदान के प्रति जागरूक थी तथा आगामी 7 दिसम्बर को मतदान करने का संकल्प लेकर मेले से विदा हुई। मेले में जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने नवजात शिशुओं एवं माताओं से उनका स्वास्थ संबंधी हाल जाना तथा उन्हें मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने को कहा। उन्होंने कई बच्चों को अपनी गोदी में लेकर दुलार भी किया।
   
मेले में स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें 10 स्वस्थ शिशुओं को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पुरस्कार भी वितरित किए गए। स्वस्थ शिशुओं में 0 से 6 माह के बच्चों में यक्षिता पुत्री कविता,  रियास पुत्री गोरी,  कार्तिक पुत्र प्रियंका, हर्षिता पुत्री जसवीर, रोनित पुत्र हेमलता, गोसी पुत्री अफसाना थी। जबकि 6 से 12 माह के बच्चों में सारा पुत्री रीना, मयंक पुत्र सुमन, माही पुत्री बाल्दी, ख्याति  पुत्री बसंती थी।
   
इस मौके पर पंजीकृत समस्त धात्री माताओं को चिकित्सालय द्वारा बेबी किट प्रदान किए गए। समारोह में आशा सहयोगनियों द्वारा मतदान करने की जागरूकता के लिए गीत प्रस्तुत किए गए।
   
मेले में जवाहर लाल नेहरू चिकत्सिालय के प्राचार्य डॉ. अनिल जैन, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योति ककवानी, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास डॉ. अनुपमा टेलर, डॉ. अदिति सिंह राव, डॉ. अनिल भटनागर सहित चिकित्सालय के ट्रस्टी आसवानी एवं बुलानी सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
   
स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद के सीईओ अरूण गर्ग ने बताया कि आज पूरे जिले में मतदान केन्द्रों पर रंगोली का आयोजन कर महिलाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए।

No comments