Breaking News

17 IPS अधिकारियों के तबादले, कपिल गर्ग प्रदेश के डीजीपी, आनंद श्रीवास्तव बने जयपुर पुलिस कमिश्नर

rajasthan,rajasthan police,ips officers,rajasthan news,ips,rajasthan police dance,transfer,rajasthan police age limit,oficeres transfered in ips,ips officer,rajasthan patri,rajasthani safa,rajasthan chief minister,rajasthan police gk,rajasthan police constable,rajasthan alwar,rajasthan police bharti,rajasthan police syllabus,rajasthan police exam date,rajasthan police paper,rajasthan police video,rajasthan police reasoning
जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस की नई गहलोत सरकार के एक्शन में आने के साथ ही प्रशासनिक अमले में किए गए फेरबदल के बाद आज एक बार फिर से पुलिस के बेड़े में भी फेरबदल किया गया है। इसके तहत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 17 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा17 आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी कर दिए हैं।

कार्मिक विभाग द्वारा जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक, कपिल गर्ग को राजस्थान पुलिस के डीजीपी का जिम्मा दिया गया है, वहीं आनंद कुमार श्रीवास्तव को जयपुर पुलिस का कमिश्नर के पद पर लगाया गया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व किए गए पहले प्रशासनिक फेरबदल के तहत 40 आईएएस और 8 आरएएस अफसरों के बाद अब राज्य सरकार ने पुलिस के बेड़े में भी फेरदबल किया है। 

ये है 17 आईपीएस अधिकारियों की पूरी सूची :

  • कपिल गर्ग को पुलिस महानिदेशक, राजस्थान, जयपुर 
  • ओपी गल्होत्रा को महानिदेशक, गृह रक्षा, जयपुर
  • एन. रविन्द्र कुमार रेड्डी को प्रो. वाइस चांसलर, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ऑफ पुलिस सिक्योरिटी एंड क्रिमिनल जस्टिस, जयपुर
  • एमएल लाठर को अतिरिक्त महानिदेशक, प्रशासन, कानून एवं व्यवस्था, जयपुर
  • पंकज कुमार सिंह को अतिरिक्त महानिदेशक, यातायात, जयपुर
  • भगवान लाल सोनी को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा, जयपुर
  • उत्कल रंजन साहू को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, गृह रक्षा, जयपुर
  • उमेश मिश्रा को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, इंटेलिजेंस जयपुर
  • संजय अग्रवाल को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, राज्य आपदा कार्रवाई बल, जयपुर
  • आनंद कुमार श्रीवास्तव को पुलिस आयुक्त, जयपुर
  • अशोक कुमार राठौड़ को आईजी, राज्य मानवाधिकार आयोग, जयपुर
  • दिनेश एमएन को आईजी, इंटेलीजेंस फर्स्ट, जयपुर
  • विजय कुमार सिंह को आईजी पुलिस, नियम, जयपुर
  • एस सेंगाथिर को आईजी जयपुर, रेंज
  • बिपिन कुमार पांडे को आईजी, कोटा रेंज
  • डॉ. बीएल मीणा को महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज
  • संजय कुमार श्रोत्रिय को DIG, सीएम सुरक्षा एवं मुख्यमंत्री सतर्कता जयपुर

No comments