Breaking News

सिंधी वैवाहिक परिचय सम्मेलन के लिए 185 पंजीयन

जोधपुर। सांई बाबा मंदिर अजमेर व सिंधीयोग डॉट कॉम के सहयोग से 6 जनवरी को अजमेर में होने वाले चतुर्थ निशुल्क सिंधी वैवाहिक परिचय सम्मेलन का पंजीयन शिविर जोधपुर में पुज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत व झूलेलाल सेवा समिति शक्ति नगर द्वारा चौ.हा. बोर्ड, सेक्टर 16 स्थित, पंचायत भवन व शक्ति नगर स्थित झूलेलाल धर्मशाला में रविवार को लगाया गया जिसमें 10 विदुर-विधवाओं सहित 185 विवाह योग्य युवक युवतियों का ऑनलाईन पंजीयन किया गया। शिविर प्रभारी मनीश किशनानी व जेठानन्द लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर सम्मेलन के पत्रक का विमोचन किया गया।

पंचायत अध्यक्ष राम तौलानी, लख्मीचन्द किशनानी,  महेश खेतानी, दयाल रामनानी, तीरथ डोडवानी, प्रानशित किशनानी, जय किशन रामचन्दानी, नरेन्द्र अमरनानी, कोमल सतवानी, भारती कृपलानी, दीप आसी,  भरत आवतानी, योगेश चंगुलानी,  भरत पहलवानी, विशाल सोनी, प्रकाश बुलचन्दानी, विनोद हिन्दुजा, संजय रामनानी, नवीन मुलचन्दानी, किशोर बालानी, ईश्वर किशनानी, श्याम भुरानी, कमल मोटवानी, लीला लुला, हिरादेवी, नीतू रामपुरीवानी, ललित खटवानी, जुगल मनसुखानी आदि का सहयोग रहा।

No comments